Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दानिश सिद्दीकी: चला गया वो पत्रकार जिसकी तस्वीरों में सच चीखता नजर आता था

दानिश सिद्दीकी: चला गया वो पत्रकार जिसकी तस्वीरों में सच चीखता नजर आता था

अफगानिस्तान में पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित भारतीय फोटो जर्नलिस्ट Danish Siddiqui की हत्या हो गई.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>2020 में दिल्ली दंगे की ये तस्वीर दानिश सिद्दीकी ने क्लिक की थी.</p></div>
i

2020 में दिल्ली दंगे की ये तस्वीर दानिश सिद्दीकी ने क्लिक की थी.

(फोटो: Reuters)

advertisement

लॉकडाउन की वो झकझोर देने वाली तस्वीर याद है, जिसमें एक पिता अपने बच्चे को कंधे पर उठाए सैकड़ों किलोमीटर के सफर पर निकला था. कैमरे से आंख में आंख मिलाती वो तस्वीर हो, या फिर दिल्ली दंगे में एक मुस्लिम शख्स को घेरकर पिटती भीड़ की वो तस्वीर, जिसमें लोगों के हाथों में डंडे, लोहे के रॉड थे. पीटने वाला शख्स लहूलुहान हुआ जमीन पर गिरा पड़ा था. दर्दनाक सच्चाई को दुनिया के सामने लाने वाली तस्वीरें जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर देने की ताकत रखती हो. इन तस्वीरों को बनाने वाला फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी अब इस दुनिया में नहीं है. वो जंग में सिपाही की तरह शहीद हो गए.

दानिश की एक-एक तस्वीर में पूरी किताब थी

(फोटो:दानिश सिद्धिकी)

अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में भारतीय पत्रकार और पुलित्जर पुरस्कार से सम्मानित फोटो जर्नलिस्ट दानिश सिद्दीकी की मौत हो गई.

आखिरी स्टोरी और जंग का मैदान

अफगानिस्तान के न्यूज चैनल टोलो न्यूज ने दानिश की मौत की जानकारी दी है. दानिश अफगानिस्तान के स्पिन बोलदाक जिले में अफगान स्पेशल फोर्सेज के साथ थे और न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के लिए रिपोर्टिंग कर रहे थे. दानिश की आखिरी खबर कांधार से ही थी, जिसमें उन्होंने तालिबान और अफगान सुरक्षाबलों के बीच भीषण लड़ाई के बारे में बताया था.

दानिश ने अपने ट्विटर पर अफगानिस्तान में तालिबान के साथ चल रही लड़ाई के बारे में बताया था. अपनी मौत से ठीक तीन दिन पहले भी दानिश एक हमले में बाल-बाल बचे थे. 13 जुलाई को ट्विटर पर दानिश ने बताया था कि जिस गाड़ी में वे सवार थे, उसे निशाना बनाया गया था.

उन्होंने लिखा था, उनकी और सुरक्षाबलों की गाड़ी पर 3 RPG राउंड दागे गए थे. आगे उन्होंने लिखा "भाग्यशाली हूं कि सुरक्षित हूं..."

2018 में पुलित्जर पुरस्कार

दिल्ली के जामिया से पढ़े दानिश को साल 2018 में पुलित्जर पुरस्कार से नवाजा गया था, ये अवॉर्ड उन्हें रोहिंग्या मामले में कवरेज के लिए मिला था. दानिश पहले भारतीय थे जिन्हें पुलित्जर अवॉर्ड मिला था.

दानिश की बोलती तस्वीरें

हाल फिलहाल दानिश की वो तस्वीर बहुत चर्चा में आई थी जब दिल्ली के एक श्मशान घाट में ली गई थी. इस एक तस्वीर से पूरी पिक्चर साफ हो रही थी कि कैसे कोरोना की दूसरी लहर में भारत में बहुत ज्यादा मौतें हो रही हैं. दानिश की इस तस्वीर के बाद देश से लेकर दुनिया में कोरोना में सरकारी लापरवाही और मौत की संख्या पर सवाल उठने लगे थे.

(फोटो: Reuters/दानिश सिद्दीकी)

इसके अलावा जामिया मिलिया इस्लामिया में नागिरकता संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग करने वाले लड़के की तस्वीर लेने वाले भी दानिश सिद्दीकी ही थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT