Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश पर संसद में रक्षा मंत्री बोले-त्रिसेवा जांच के आदेश

बिपिन रावत हेलिकॉप्टर क्रैश पर संसद में रक्षा मंत्री बोले-त्रिसेवा जांच के आदेश

सीडीएस जनरल बिपिन रावत अपनी पत्नी के साथ हेलिकॉप्टर में सवार थे

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
i
सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत
(फोटो: PTI)

advertisement

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर क्रैश मामले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि,

भारतीय वायु सेना (IAF) ने सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच के आदेश दिए हैं. जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे. कल ही जांच टीम वेलिंगटन पहुंची और जांच शुरू की
राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया कि सीडीएस वेलिंग्टन एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. उन्होंने 11 बजे सुलूर एयरबेस से उड़ान भरी थी. इसे 12.15 मिनट पर वेलिंग्टन में लैंड करना था. लेकिन 12.08 बजे कॉन्ट्रैक्ट खो दिया. कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल में हेलिकॉप्टर को जलता देखा. इसके बाद उन्होंने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे में इकलौते जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वो वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनकी जान बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि, सीडीएस जनरल बिपिन रावत का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा. इसके अलावा अन्य सैन्य कर्मियों का अंतिम संस्कार भी उचित सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा.

लोकसभा और राज्यसभा में हेलिकॉप्टर क्रैश पर दो मिनट का मौन रखकर सीडीएस बिपिन रावत के साथ सभी जान गंवाने वालों को श्रद्दांजलि दी गई. बता दें कि 8 दिसंबर को सीडीएस बिपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था, जिसमें बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोगों की जान गई थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 09 Dec 2021,11:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT