advertisement
दिल्ली में अब लोग ऐप के जरिए COVID अस्पतालों में बेड की उपलब्धता का स्टेटस जान सकेंगे. इस बारे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 2 जून को बताया, ''हम एक ऐसा ऐप लॉन्च कर रहे हैं जिससे आपको पता चलेगा कि कोरोना मरीजों के लिए किस अस्पताल में कितने बेड खाली हैं और किस अस्पताल में कितने वेंटीलेटर की व्यवस्था है.''
केजरीवाल ने बताया कि ऐप पर जानकारी को दिन में दो बार (सुबह 10 बजे और शाम 6 बजे) अपडेट किया जाएगा. ऐप लॉन्च होने के बाद दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने भी ट्वीट करके इससे जुड़ी जानकारी दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केजरीवाल ने कहा, ''अगर किसी अस्पताल में हमारा ऐप बेड खाली दिखाता है और अस्पताल बेड देने से इनकार कर देता है तो आप 1031 पर कॉल कर सकते हैं.''
COVID-19 संकट को लेकर केजरीवाल ने कहा, ''दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं पर घबराने की कोई जरूरत नहीं है हमने इलाज के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए हुए हैं.''
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)