advertisement
गर्मियों में भट्ठी की तरह तपने वाली दिल्ली (Delhi Weather Today) सर्दियों में लोगों को शिमला-मनाली जैसा फील दे रही है. गिरते तापमान और बढ़ते कोहरे के चलते छोटे बच्चे से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक सब परेशान हैं. आज दिल्ली में ऐसा भयंकर कोहरा छाया है कि सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं.
दिल्ली के कई इलाकों का तापमान बीते कुछ दिनों से 1.5 से 2 डिग्री के आसपास बना हुआ है और शीतलहर भी जारी है.
दिल्ली में आज भी कोहरे और शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है. भीषण कोहरे के चलते विजिबिलिटी काफी कम है. दिल्ली में पिछले कई दिनों से शीतलगर जारी है और 11 जनवरी तक मौसम का यही हाल रहने की संभावना है. तापमान की बात करें तो दिल्ली इन दिनों कई पहाड़ी इलाकों से भी ज्यादा ठंडी हो गई है.
यहां आयानगर और रिज समेत कई इलाकों का तापमान 1.5 से 2 डिग्री के बीच बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली का न्यूनतम तापमान 1.9 °C रहने की संभावना है.
कोहरे का असर ट्रेनों के संचालन पर भी पड़ रहा है. आज उत्तर रेलव की 29 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. बीते दिन 335 ट्रेनें लेट हुईं जबकि 88 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था.
मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह साढ़े पांच बजे भटिंडा में विजिबिलिटी 0 मीटर, अमृतसर, अंबाला में 25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, दिल्ली (सफदरजंग) में 25 मीटर, दिल्ली (पालम) में 50 मीटर, आगरा-0 मीटर, लखनऊ -0 मीटर, वाराणसी-25 मीटर और बरेली में 50 मीटर है.पूरे उत्तर भारत में कोहरे का असर देखने को मिल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)