Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सहयोगी दलों के लिए बीजेपी ने रोकी 13 उम्मीदवारों की घोषणा

सहयोगी दलों के लिए बीजेपी ने रोकी 13 उम्मीदवारों की घोषणा

जेजेपी ने 10 सीटों पर अपनी दावेदारी जताई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सहयोगी दलों के लिए बीजेपी ने रोकी 13 उम्मीदवारों की घोषणा
i
सहयोगी दलों के लिए बीजेपी ने रोकी 13 उम्मीदवारों की घोषणा
(फोटोः PTI)

advertisement

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 57 उम्मीदवारों की सूची 17 जनवरी को जारी कर दी है. पार्टी ने 13 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान नहीं किया है. इन सीटों पर बीजेपी की सहयोगी पार्टियों के साथ बातचीत जारी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के साथ बातचीत जारी है. जेजेपी के संयोजक और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के साथ बीजेपी हाईकमान की एक दौर की बातचीत हो चुकी है, और दूसरे दौर की बातचीत शुक्रवार शाम या शनिवार को हो सकती है.

सूत्रों ने बताया कि जेजेपी ने 10 सीटों पर अपनी दावेदारी जताई है. लेकिन बीजेपी की तरफ से जेजेपी को दो सीटें देने के साथ चार उम्मीदवारों को बीजेपी के ही सिंबल पर चुनाव लड़ाने का ऑफर दिया गया है. बीजेपी की इस पेशकश पर जेजेपी को फैसला करना है.

एनडीए के घटक दल से बनी सहमति

इसके अलावा, एनडीए के घटक दल शिरोमणि अकाली दल को दो सीटें देने पर सहमति बन गई है, जबकि शिअद का एक उम्मीदवार बीजेपी के कोटे से विधानसभा चुनाव लड़ेगा. ध्यान रहे कि राजौरी गार्डन से शिअद के मनिंदर सिंह सिरसा फिलहाल बीजेपी के ही सिंबल पर विद्यायक हैं.

सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र पर कोई चर्चा नहीं हुई. माना जा रहा है कि नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवारी को लेकर बीजेपी पसोपेश में है. पार्टी इस सीट पर किसी बड़े नेता को लड़ाने की सोच रही है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

AAP पूर्व नेता कपिल मिश्रा को टिकट

बीजेपी ने केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को मॉडल टाउन, नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता को रोहिणी और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव सरदार आरपी. सिंह को राजिंदरनगर सीट से उम्मीदवार बनाया है. नई दिल्ली समेत 13 सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान बीजेपी ने अभी नहीं किया है.

इनपुट आईएएनएस से

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 Jan 2020,07:27 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT