ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोरोना से घबराएं नहीं, होम आइसोलेशन में हो सकता है इलाज: केजरीवाल 

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से कुल 398 मौतें हुई हैं

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ रहे मामलों के बीच दिल्ली सरकार होम आइसोलेशन में इलाज पर जोर दे रही है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 29 मई को ट्वीट कर कहा, ''मेरे दिल्लीवासियों, अगर आपको कोरोना हो जाए तो घबराना मत. आप में से ज्यादातर लोगों का इलाज होम आइसोलेशन में ही हो सकता है, लेकिन अगर आपको अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत हो तो हमारी उसके लिए भी पूरी तैयारी है. आपकी अच्छी सेहत और खुशहाली के लिए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.''

29 मई को ही दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘’बिल्कुल न घबराएं, अगर आपको हल्का बुखार या कोई लक्षण नहीं है तो आपको अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं है. आप घर में रहकर ठीक हो सकते हैं.’’ 

सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में COVID-19 मरीजों का रिकवरी रेट करीब 50 फीसदी है. इसके अलावा उन्होंने कहा, '' 80-90 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में ठीक हो रहे हैं.''

कोरोना संकट को लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया, ‘’दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल 17,386 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1,106 मामले कल (28 मई को) सामने आए हैं. दिल्ली में 7,846 COVID-19 मरीज ठीक हो गए हैं.’’ उन्होंने बताया कि दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस से कुल 398 मौतें हुई हैं.

मौतों के आंकड़े पर सिसोदिया ने कहा, ''दिल्ली में कल 13 मौतें हुई हैं, लेकिन पिछले 34 दिनों में 69 मौतें हुई थीं जिनकी रिपोर्ट बहुत देरी से मिली है, इसमें से 52 मौतें केवल सफदरजंग हॉस्पिटल में हुई हैं. इसलिए कल के हेल्थ बुलेटिन में 82 मौतें दिखाई देंगी.''

अस्पतालों में इंतजाम को लेकर जैन ने बताया, ''दिल्ली में अभी लगभग 2100 लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हमारे पास अभी तक 5000 बेड से ज्यादा का बंदोबस्त है, 3700 बेड सरकारी अस्पताल में हैं और 1400 निजी अस्पतालों में हैं.''

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×