advertisement
दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है. इसके लिए कई तरह की तैयारियां भी चल रही हैं. लेकिन इसी बीच दिल्ली की तीनों एमसीडी की तरफ से एक चौंकाने वाला आंकड़ा जारी किया गया है. जिसमें दावा किया गया है कि दिल्ली में कोरोना वायरस के चलते 2 हजार से भी ज्यादा मौत हो चुकी हैं.
नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी के चेयरपर्सन जय प्रकाश ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये दावा किया है कि 10 जून तक दिल्ली की तीनों एमसीडी में करीब 2098 कोरोना मरीजों की मौत के बाद उनका अंतिम संस्कार किया गया.
नॉर्थ एमसीडी के चेयरमैन ने दावा किया कि जितने भी लोगों का कब्रिस्तान और श्मसान घाट पर संस्कार हुआ है वो सभी केस कोरोना पॉजिटिव थे. इनकी संख्या 2098 है. उन्होंने बताया कि संदिग्धों का आंकड़ा अलग से दिया था लगभग 200 केस संदिग्ध हैं, जिनकी मौत हुई है. उन्होंने आगे कहा,
दिल्ली में 10 जून को कोरोना के 1501 नए मामले सामने आए थे. वहीं एक दिन में ही 48 लोगों की मौत हुई थी. जिसके बाद यहां कुल कोरोना मामलों की संख्या 32810 तक पहुंच गई थी. वहीं सरकारी आंकड़े के मुताबिक 10 जून तक राजधानी में कोरोना से 984 लोगों की मौत हुई है. वहीं बताया गया है कि 12245 लोग ठीक हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)