advertisement
होली के चलते दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने नया शेड्यूल जारी किया है. 21 मार्च गुरुवार को मेट्रो सेवाएं दोपहर 2:30 बजे से शुरू होंगी. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(DMRC) ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ये जानकारी शेयर की है कि 21 मार्च को दोपहर 2:30 बजे से पहले दिल्ली के किसी भी रूट पर कोई मेट्रो नहीं चलाई जाएगी. साथ ही 21 मार्च को मेट्रो फीडर बस सेवा भी दोपहर 2 बजे के बाद शुरू ही शुरू की जाएंगी.
रंगों के त्योहार पर मेट्रो में स्वच्छता और सुरक्षा को देखते हुए यह व्यवस्था डीएमआरसी की तरफ से हर साल की जाती है.
दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा-ग्रेटर नोएडा में होली के दिन गुरुवार (21 मार्च) को दोपहर दो बजे से मेट्रो सेवा उपलब्ध होगी. नोएडा मेट्रो रेल निगम (एनएमआरसी) ने मंगलवार को एक बयान में ये कहा है कि एक्वा लाइन पर मेट्रो ट्रेन सेवा दोपहर दो बजे से उपलब्ध रहेगी और इसके बाद सामान्य तरीके से चलेगी. साथ ही उस दिन पार्किंग की सुविधा भी दोपहर दो बजे से ही उपलब्ध होगी.
यह भी पढ़ें: होली पर उत्तर भारत में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल
दूसरी तरफ दिल्ली परिवहन निगम डीटीसी बसों की संख्या भी आम दिनों के मुकाबले कम रहेगी. बताया जा रहा है कि विभाग ने यह फैसला रंग-गुलाल से बचने के लिए किया है. होली के मौके पर दिल्ली में स्थानीय पुलिस और ट्रैफिक पुलिस भी पूरी तरह तैनात रहेगी और एल्कोमीटर से शराब पीने वालों से निपटा जाएगा.
यह भी पढ़ें: Holi 2019: जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)