ADVERTISEMENTREMOVE AD

होली पर उत्तर भारत में चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरा शेड्यूल

उत्तरी रेलवे ने किया होली स्पेशल ट्रेन शुरू करने का फैसला

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

IRCTC Holi Special Trains 2019: होली के त्योहार के दौरान बस और रेलवे मार्ग पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ जाती है. ऐसे में भीड़ को देखते हुए और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर रेलवे ने होली पर कुछ स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है.

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन ट्रेनों का शेड्यूल इस प्रकार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आनंद विहार से लखनऊ

ट्रेन नंबर 04414 - 12 मार्च 2019 से 21 मार्च 2019 तक हर मंगलवार और गुरुवार आनंद विहार से लखनऊ जाएगी और 13 मार्च से 22 मार्च तक हर बुधवार और शुक्रवार ट्रेन नंबर 04413 लखनऊ से आनंद विहार आएगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन होगा.

आनंद विहार से वैष्णो देवी

ट्रेन नंबर 04401- ये ट्रेन 11 मार्च 2019 से 21 मार्च 2019 तक हर सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी, जबकि ट्रेन नंबर 04402, 13 मार्च 2019 से 22 मार्च 2019 तक हर मंगलवार और शुक्रवार कटरा से आनंद विहार के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन पर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल

ट्रेन नंबर 09005 - 1 मार्च से 22 मार्च 2019 तक हर शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी, जबकि ट्रेन नंबर 09006, 2 मार्च से 23 मार्च तक हर शनिवार को नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना होगी.

इस ट्रेन का स्टॉपेज वडोदरा और कोटा स्टेशन पर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नंगल डैम से लखनऊ

ट्रेन नंबर 04502 - 11 मार्च से 18 मार्च 2019 तक ये ट्रेन हर सोमवार को नंगल डैम से लखनऊ के लिए रवाना होगी. ट्रेन नंबर 04502, 12 मार्च से 19 मार्च तक हर मंगलवार को लखनऊ से नंगल डैम के लिए रवाना होगी.

इस ट्रेन का स्टॉपेज रूप नगर, चंडीगढ़, अंबाला कैंट, जगधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन पर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बठिंडा से वाराणसी

ट्रेन नंबर 04998- ये ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च तक हर रविवार बठिंडा से वाराणसी के लिए रवाना होगी. वहीं ट्रेन नंबर 04997 - 11 मार्च से 25 मार्च 2019 तक हर सोमवार वाराणसी से बठिंडा के लिए रवाना होगी.

इस ट्रेन का स्टॉपेज, रामपुरा फुल, बामला, धुरी, पटियाला, राजपुरा, अंबाला कैंट, जगधरी, सहारनपुर, रुड़की, लश्कर, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशन पर होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वैष्णो देवी से वाराणसी

ट्रेन नंबर 04612- ये ट्रेन 10 मार्च से 24 मार्च तक हर रविवार वैष्णो देवी कटरा से वाराणसी के लिए रवाना होगी. वहीं ट्रेन नंबर 04622, 12 मार्च से 26 मार्च 2019 तक हर मंगलवार और शुक्रवार वाराणसी से कटरा के लिए रवाना होगी.

इस ट्रेन का स्टॉपेज उधमपुर, जम्मू-तवी, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना, अंबाला कैंट, जगधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुल्तानपुर स्टेशन होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×