Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Omicron से दिल्ली-महाराष्ट्र बेहाल, अलग-अलग राज्यों में क्या है पाबंदियां?

Omicron से दिल्ली-महाराष्ट्र बेहाल, अलग-अलग राज्यों में क्या है पाबंदियां?

"कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कई पाबंदियां लगाई जाएंगी बेंगलुरु रेड जोन में है."

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>कोरोना की वजह से कई राज्यों में पाबंदियां</p></div>
i

कोरोना की वजह से कई राज्यों में पाबंदियां

(फोटो- क्विंट)

advertisement

ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोना (Covid-19) के लगातार बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33, 750 नए मामले दर्ज हुए हैं और 123 लोगों की मौत हुई है. ओमिक्रॉन ने के मामले 1700 को पार कर चुके हैं. इस बीच देशभर के राज्यों में पांबंदियों का दौर है. दिल्ली, मुंबई कोरोना के साथ साथ ओमिक्रॉन के सैंकड़ों मामलों से परेशान है. वहीं कई राज्यों में पाबंदियों को बढ़ा दिया गया है और नाइट कर्फ्यू को जारी रखा गया.

दिल्ली

दिल्ली में इस समय येलो अलर्ट लगा हुआ है. रात 10 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू है. कई जगहों पर रात आठ बजे के बाद से बाजार बंद किए जा रहे हैं. कई दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर खोला जा रहा है. स्कूल और कॉलेजों को बंद किया गया है. पब्लिक ट्रांस्पोर्ट में यात्रियों की संख्या 50 फीसदी कर दी गई है.

महाराष्ट्र

मुंबई में 15 जनवरी तक धारा 144 लागू रहेगी, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर शाम 5 बजे से सुबह 5 बजे तक जाने की अनुमति नहीं होगी. खुली या बंद जगहों पर हो रहीं शादी या किसी भी तरह के समारोह में 50 लोग ही शामिल हो सकते हैं. वहीं अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं होगी.

रेस्तरां, जिम, स्पा, होटल, थिएटर और सिनेमा हॉल 50 प्रतिशत की क्षमता से संचालित होंगे.

कर्नाटक

कर्नाटक में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे के बीच 7 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा. राज्य के राजस्व मंत्री आर अशोक ने रविवार को कहा कि "आने वाले दिनों में कर्नाटक में और भी प्रतिबंध देखने को मिल सकते हैं. राज्य सरकार 7 जनवरी से पहले कुछ सख्त नियमों की घोषणा करने पर विचार कर रही है."

उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के साथ कई पाबंदियां लगाई जाएंगी बेंगलुरु केंद्र सरकार द्वारा घोषित सूची के अनुसार रेड जोन में है.

हरियाणा

हरियाणा के जिलों में रोजाना बढ़ रहे कोरोना मामलों को लेकर गुरुग्राम, फरीदाबाद, अंबाला, पंचकुला और सोनीपत में पाबंदिया बढ़ाई गई हैं, जो 12 जनवरी तक लागू रहेगी. सभी सिनेमा हॉल, थिएटर, खेल परिसर और जिम 12 जनवरी तक बंद रहेंगे. सरकारी और निजी कार्यालयों, बार और रेस्तरां को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति है.

अन्य जिलों में सिनेमा हॉल, रेस्तरां और जिम को 50 प्रतिशत क्षमता पर कार्य करने की अनुमति दी गई है. राज्य में सभी स्कूल, कॉलेज, कोचिंग और प्रशिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. वहीं रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू सख्ती से लागू रहेगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पश्चिम बंगाल

बंगाल में 15 जनवरी तक सरकार ने पाबंदियां लगा दी हैं. रात 10 से सुबह 5 बजे तक का नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. स्कूल और यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए बंद रहेंगे केवल स्कूल प्रशासन 50 प्रतिशत स्टाफ को ही अनुमति दे सकता है. अधिकतर सरकारी और निजी कार्यालय 50 फीसदी की क्षमता से काम कर सकते हैं. लोकल ट्रेनें शाम 7 बजे तक 50 फीसदी सीटिंग कैपेसिटी पर ही चलेगी उसके बाद कोई लोकल ट्रेन नहीं चलेगी. मेट्रो भी 50 फीसदी क्षमता पर चलेगी.

किसी भी तरह के आयोजन में 50 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं रहेगी. स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, सैलून और ब्यूटी पार्लर बंद रहेंगे. सभी पर्यटन स्थल, मनोरंजन पार्क और चिड़ियाघर भी बंद रहेंगे. मॉल 50 फीसदी क्षमता पर काम कर सकते हैं. यह रेस्तरां, बार, सिनेमा हॉल और थिएटर पर भी लागू होता है.

गुजरात

गुजरात में 25 दिसंबर से ही 8 शहरों में नाइट कर्फ्यू को दो घंटे के लिए बढ़ा दिया है. अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जूनागढ़, जामनगर, भावनगर और गांधीनगर में रात 1 बजे के बजाय रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए कर्फ्यू लागू रहेगा.

तमिलनाडु

तमिलनाडु में लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर इकट्ठा न होने की सलाह दी गई और शराब का सेवन कर गाड़ी चलाने वालों को गिरफ्तार करने को लेकर आदेश जारी किया गया. यहां भी नए साल के जश्न मनाने पर पूरी तरह से पाबंदी रही.

ओडिशा

ओडिशा में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है. यहां भी हर जगह नए साल पर रात के जश्न पर प्रतिबंध लगा दिया गया था.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश की सरकार ने 11 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है. साथ ही राजधानी लखनऊ और नोएडा में धारा 144 लागू कर दी गई है.

राजस्थान

यहां भी कोरोना के तहत कई पाबंदियां लगाई गई हैं. विवाह समेत किसी भी आयोजनों में 100 से ज्यादा लोगों को अनुमति नहीं दी जाएगी वहीं अंतिम संस्कार में बीस लोग ही मौजूद रह सकेंगे. जयपुर में कक्षा एक से आठवीं तक के स्कूलों को तीन से नौ जनवरी तक बंद कर दिया है. धार्मिक स्थलों पर प्रसाद, फूल माला या अन्य कोई वस्तु चढ़ाने पर पाबंदी रहेगी. ये पाबंदियां 7 जनवरी से प्रभावी होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Jan 2022,12:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT