advertisement
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी का सड़क पर नमाज पढ़ रहे मुसलमानों को लात मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके की है. DCP दिल्ली नॉर्थ मनोज मीना ने वीडियो की पुष्टि करते हुए घटना की आलोचना की. डीसीपी नॉर्थ मनोज मीना ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, नमाजी को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.
दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में एक मस्जिद के पास शुक्रवार की नमाज के लिए नमाजी सड़क पर जमा हो गए. तभी कैद किए वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी नमाज पढ़ रहे लोगों की पीठ पर लात और उनके सिर पर थप्पड़ मार रहे हैं. अधिकारी लोगों पर चिल्लाते हुए भी नजर आए. वायरल वीडियो के बाद इंद्रलोक में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ.
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अमित शाह की दिल्ली पुलिस का motto है..शांति सेवा न्याय ..पूरी शिद्दत से काम पर हैं"
डीसीपी नॉर्थ ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी पुलिस चौकी प्रभारी था और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इंद्रलोक इलाके में पुलिस का एक दल तैनात किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)