Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019दिल्ली: सड़क पर नमाजियों को पुलिस ने मारी लात, वीडियो वायरल- चौकी प्रभारी सस्पेंड

दिल्ली: सड़क पर नमाजियों को पुलिस ने मारी लात, वीडियो वायरल- चौकी प्रभारी सस्पेंड

Inderlok: डीसीपी नॉर्थ ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी पुलिस चौकी प्रभारी था

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सड़क पर नमाजियों को लात मारने के आरोप में दिल्ली पुलिसकर्मी निलंबित</p></div>
i

सड़क पर नमाजियों को लात मारने के आरोप में दिल्ली पुलिसकर्मी निलंबित

फोटो: X

advertisement

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के एक अधिकारी का सड़क पर नमाज पढ़ रहे मुसलमानों को लात मारते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके की है. DCP दिल्ली नॉर्थ मनोज मीना ने वीडियो की पुष्टि करते हुए घटना की आलोचना की. डीसीपी नॉर्थ मनोज मीना ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और उचित कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, नमाजी को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है.

दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में एक मस्जिद के पास शुक्रवार की नमाज के लिए नमाजी सड़क पर जमा हो गए. तभी कैद किए वीडियो में दिख रहा है कि अधिकारी नमाज पढ़ रहे लोगों की पीठ पर लात और उनके सिर पर थप्पड़ मार रहे हैं. अधिकारी लोगों पर चिल्लाते हुए भी नजर आए. वायरल वीडियो के बाद इंद्रलोक में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "अमित शाह की दिल्ली पुलिस का motto है..शांति सेवा न्याय ..पूरी शिद्दत से काम पर हैं"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुलिसकर्मी सस्पेंड, इलाके में सुरक्षा कायम

डीसीपी नॉर्थ ने पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी पुलिस चौकी प्रभारी था और उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया. घटना के बाद सुरक्षा के मद्देनजर इंद्रलोक इलाके में पुलिस का एक दल तैनात किया गया है.

पुलिस के निलंबन पर कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि इंद्रलोक दिल्ली में नमाज पढ़ते हुए व्यक्ति को लात मारने वाले पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन सवाल अब भी वही है कि ऐसा पुलिसकर्मी जिनका सांप्रदायिक चेहरा कैमरे में कैद है उस पर सुसंगत धाराओं में FIR कब दर्ज होगी ??

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 08 Mar 2024,06:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT