advertisement
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) के एक कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया था. अब इस मामले को लेकर दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. चांदबाग इलाके में हिंसक प्रदर्शनों के बीच ये घटना हुई थी. इस केस में मुख्य आरोपी के तौर पर आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद अब चार्जशीट में ताहिर के खिलाफ कई आरोप लगाए गए हैं.
पुलिस ने अपनी चार्जशीट में दावा किया है कि, अंकित शर्मा को खासतौर पर टारगेट किया गया था. जिस भीड़ ने अंकित शर्मा की जान ली वो ताहिर हुसैन के कहने पर काम कर रही थी. पुलिस ने बताया है कि इस मामले में उन्होंने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है.
आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के बड़े भाई अंकुर शर्मा से बातचीत में उन्होंने कहा, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया और चार्जशीट दाखिल की है, इससे पूरा परिवार उनका धन्यवाद करता है. उन्होंने आगे कहा,
बता दें कि इस मामले में 26 फरवरी को पुलिस ने एफआईआर दर्ज की थी. जिसमें कई धाराओं में आरोपियों पर मामला दर्ज किया गया था. जिनमें हत्या, दंगा भड़काने और अपराध की साजिश के आरोप लगाए गए थे. आईपीसी की धारा 109, 114, 147, 148, 149, 436, 153-A, 505, 365, 301, 201 और 120-B के तहत मामला दर्ज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)