ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के चांद बाग इलाके से मिली IB अफसर अंकित शर्मा की लाश

पिछले तीन दिनों से दिल्ली में हिंसा फैली हुई है, अभी तक 20 लोगों की मौत हो गई है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में भड़की हिंसा के बीच बुधवार को उत्तर पूर्व जिले के चांद बाग इलाके से खुफिया ब्यूरो अधिकारी अंकित शर्मा की लाश मिली है. अंकित शर्मा की उम्र 26 साल थी. 3 दिनों से उनकी कोई खबर नहीं थी और बुधवार सुबह नाले में उनकी लाश मिली. अभी तक उनकी मौत की वजह का पता नहीं चल पाया है.

दिल्ली हाईकोर्ट ने भी अंकित शर्मा की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. 

पिछले तीन दिनों से दिल्ली में हिंसा फैली हुई है, अभी तक 20 लोगों की मौत हो गई है और 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में पुलिस वाले भी शामिल हैं. हालात बेकाबू होते जा रहे हैं. आम लोग हो या पुलिस सभी हिंसा के शिकार हुए हैं.

ये भी पढ़ें- मुस्तफाबाद में जलाई गईं 50 गाड़ियां, दुकानें: ग्राउंड रिपोर्ट

पुलिस भीड़ पर काबू पाने की जद्दोजेहद में लगी रही जो गलियों में घूम रही थी. भीड़ में शामिल लोग दुकानों को आग लगा रहे थे, पथराव कर रहे थे और वे स्थानीय लोगों के साथ मारपीट कर रहे थे.

दिल्ली हिंसा को लेकर पीएम मोदी ने भी शांति की अपील करते हुए कहा-, ''पुलिस और बाकी एजेंसी शांति और सामान्य हालात बहाल करने के लिए ग्राउंड पर काम कर रही हैं. मैं दिल्ली के भाइयों-बहनों से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं.''

ये भी पढ़ें- दिल्ली हिंसा पर BJP का कांग्रेस को जवाब, PM ने की शांति की अपील

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×