ADVERTISEMENTREMOVE AD

अलीगढ़: सर्राफा कारोबारी की पत्नी-बेटे की दिनदहाड़े हत्या, बहन पर आरोप

Aligarh Murder: SSP कलानिधि नैथानी ने कहा कि मामले में तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर 5 टीमें गठित की गई हैं.

Published
न्यूज
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अलीगढ़ (Aligarh) के क्वार्सी थाना क्षेत्र के सुरेंद्र नगर में एक सनसनाखेज वारदात से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. सर्राफा कारोबारी की पत्नी और बेटे की दिनदहाड़े घर में घुसकर चाकुओं से गोदकर और ईंट से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतका के पति ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी शिखा की बहन ने आश्रित फंड के 45 लाख रुपये और नौकरी के लालच में इस डबल मर्डर की घटना को अंजाम दिलवाया है. वहीं, घर में लूट की भी आशंका जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध नकाबपोश युवक कैद हुए हैं, जिनपर इस घटना को अंदाम देने का शक जताया जा रहा है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि मामले में तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर 5 टीमें गठित की गई हैं. जानकारी के मुताबिक मूल रूप से अलीगढ़ के पालीमुकीमपुर के गांव बिजौली निवासी ललित सर्राफ करीब एक दशक से इलाके में रह रहे हैं और फूल चौराहे पर उनकी राधिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है.

बेटियां बुआ के घर, पति दुकान पर..पत्नी की हत्या

घर में 37 साल की पत्नी शिखा वर्मा, आठ साल के बेटे दिग्वांशु उर्फ गोविंदा के अलावा दो बड़ी बेटियां भी हैं. बृहस्पतिवार, 25 मई को बेटियां बुआ के घर मथुरा गईं थीं और ललित दुकान पर थे. इस दौरान दोपहर करीब पौने चार बजे दो नकाबपोश लोग घर में घुसे और दोनों की हत्या कर करीब साढ़े चार बजे निकल गए, जो गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हुआ है.

पड़ोस में रहने वाली नीरज नाम की महिला ने बताया कि शाम करीब 5 बजे से घर का दरवाजा हल्का सा खुला हुआ था. हालांकि इस पर ज्यादा किसी ने गौर नहीं किया. शाम करीब पौने आठ बजे घर में झांकने पर इस वारदात की खबर फैली. सूचना पर खुद ललित यहां पहुंच गए.
0

पिता की मौत पर बेटियों में पैसे के बंटवारे को लेकर था झगड़ा

मृतका के पति ललित ने बताया कि मेरे पास फोन कॉल गया था कि "आपकी पत्नी की हत्या कर दी गई है. मैं जब घर आया तो देखा पत्नी घर के दरवाजे पर ही मृत अवस्था में थी और बेटा अंदर कमरे में मृत था. किचन के चाकुओं से हत्या की घटना करने का अंदेशा है. लूट का मामला कम लग रहा है, लेकिन पुरानी रंजिश लग रही है, जो अभी तक चल रही है. मेरी पत्नी के पिताजी सरकारी नौकरी में थे, उनकी म्रत्यु ड्यूटी के दौरान हो गयी थी. उनके फंड से संबंधित मामला कोर्ट में विचाराधीन है." ललित ने आगे बताया कि,

"ये तीन बहने हैं, इनमें से तीनों को ये तय करना था कि दो बहनें फंड के 45 लाख रुपयों को बांट लें और एक बहन को सरकारी नौकरी मिल जाये. मेरे ससुर की मृत्यु नौकरी करते समय हुई थी, लेकिन मृतका की छोटी बहन यानी मेरी छोटी साली को फंड और नौकरी दोनों चाहिए थी. वह दोनों की मांग कर रही थी."
ललित कुमार ज्वेलर्स (मृतका के पति, अलीगढ़)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस की 5 टीमें जांच में जुटी

एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि "डबल मर्डर की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटनास्थल से किचन में प्रयोग होने वाले 4 चाकू और एक ईंट बरामद की गई है. घटना के बाद स्थानीय सीसीटीवी कैमरे भी तलाशे गए तो दो संदिग्ध युवकों को आते-जाते देखा गया है.

मृतिका शिखा वर्मा के पति ललित वर्मा ने मृतका की सगी बहन अंजली वर्मा और उसके होने वाले पति सोमेश चौहान से विवाद बताते हुए उनके विरुद्ध अंतर्गत धारा आईपीसी 302 हत्या की तहरीर पेश की है जिस पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर 5 टीमें गठित की गई हैं."

इनपुट- मुकेश गुप्ता

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×