Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डेल्टा प्लस कोरोना की तीसरी लहर का कारण बनेगा,नहीं सबूत-एक्सपर्ट

डेल्टा प्लस कोरोना की तीसरी लहर का कारण बनेगा,नहीं सबूत-एक्सपर्ट

Delta Plus Variant का देश में संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अबतक डेल्टा प्लस वैरिएंट के करीब 40 मामले सामने आए हैं. 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भारत में कोविड की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार था डेल्टा वेरिएंट?
i
भारत में कोविड की दूसरी लहर के लिए जिम्मेदार था डेल्टा वेरिएंट?
(फोटो: PTI)

advertisement

कोविड (COVID-19) की संभावित तीसरी लहर की चिंताओं के बीच, देश के कुछ हिस्सों में डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) के कई मामले मिले हैं. जिसे लेकर लोगों में डर है. हालांकि भारत के टॉप डॉक्टर और जीनोम सीक्वेंसर ने इस चिंता को दूर करने वाली बात कही है. इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी (IGIB) के निदेशक डॉ अनुराग अग्रवाल ने कहा है कि कोरोना के डेल्टा प्लस वैरिएंट से तीसरी लहर (3rd Wave) आने का कोई सबूत नहीं है.

अग्रवाल ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा,

“इस समय, ऐसा कोई सबूत नहीं है जो यह बताता हो कि डेल्टा प्लस ... का संभावित तीसरी लहर से कोई लेना-देना है.”

डॉक्टर अनुराग अग्रवाल ने कहा कि हमें इस बात की चिंता होनी चाहिए कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. कोरोना की दूसरी लहर को कमजोर करने के दौरान हमारी सतर्कता कम न हो.

उन्होंने कहा,

“मेरे संस्थान ने महाराष्ट्र में जून महीने में 3500 से ज्यादा सैंपल की सीक्वेंसिंग की है, जो अप्रैल और मई के भी हैं. इसमें हम देख सकते हैं कि इसमें डेल्टा प्लस वैरिएंट भी बहुत ज्यादा है. लेकिन यह अभी भी एक फीसदी से कम है.”

IGIB, जिसके डॉक्टर अनुराग अग्रवाल प्रमुख हैं, वो वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के तहत एक संस्थान है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि डेल्टा प्लस वैरिएंट का देश में संक्रमण बढ़ता जा रहा है. अबतक डेल्टा प्लस वैरिएंट के करीब 40 मामले सामने आए हैं, जिसमें से सिर्फ महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वैरिएंट के 21 मामले मिले हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Jun 2021,08:30 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT