advertisement
मुंबई में बीजेपी के शक्ति केंद्र प्रमुख के सम्मेलन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कांग्रेस पर जमकर बरसे. फडणवीस ने कहा की कांग्रेस के पास फिलहाल झूठ फैलाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है.
राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर फडणवीस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि चौकीदार से डर चोरों को लगता है, इसलिए कुछ लोग घबराए हुए है
फडणवीस का कहना है कि 2019 के चुनाव 1977 के चुनाव से भी अहम है.
बीजेपी नेता आशीष शेलर ने कांग्रेस को सीधे-सीधे निशाने पर लिया. प्रिया दत्त पहले ही हथियार डालते हुए कह चुकी हैं कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगी. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भी अपनी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. उधर मुंबई कांग्रेस के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा भी चुनाव मैदान में उतरने से घबरा रहे हैं.
मुंबई में कांग्रेस नेताओं की चुनावी पिक्चर अभी से दिख चुकी है. इसलिए इस तरह के बयान सामने आने लगे हैं? इतना ही नहीं आशीष शेलर ने शिवसेना का नाम लिए बगैर कहा कि मुंबई में (आवाज कुणाचा) आवाज किसका है, ये चुनाव में साफ हो जाएगा. मुंबई में शिवसेना की ओर से (आवाज कुणाचा) ये नारा लगाया जाता है?
फडणवीस ने अपने भाषण में विश्वाश जताया कि मुंबई में पिछले 5 सालों में जो काम प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने किया है, उसके आधार पर आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें वोट मिलेंगे.
कांग्रेस और एनसीपी की सरकार में निर्णय लेने की शामत नहीं है. केवल बोलना, करना कुछ नहीं. इसलिए जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और लगता नहीं की उनकी वापसी संभव है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)