Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019देवेंद्र फडणवीस का राहुल पर हमला, कहा-झूठ फैला रही है कांग्रेस

देवेंद्र फडणवीस का राहुल पर हमला, कहा-झूठ फैला रही है कांग्रेस

फडणवीस ने कहा कि मुंबई की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की ही जीत होगी.

रौनक कुकड़े
भारत
Published:
 फडणवीस ने कहा कि मुंबई की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की ही जीत होगी
i
फडणवीस ने कहा कि मुंबई की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी की ही जीत होगी
(फोटो: ट्विटर/देवेंद्र फडणवीस)

advertisement

मुंबई में बीजेपी के शक्ति केंद्र प्रमुख के सम्मेलन में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कांग्रेस पर जमकर बरसे. फडणवीस ने कहा की कांग्रेस के पास फिलहाल झूठ फैलाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है.

राफेल के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को निशाने पर लेने वाले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर फडणवीस ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि चौकीदार से डर चोरों को लगता है, इसलिए कुछ लोग घबराए हुए है

2019 का चुनाव भाजपा के लिए नहीं, बल्कि भारत के लिए महत्वपूर्ण है. फडणवीस ने कार्यकर्ताओं से मोदी सरकार के लिए कामों और ऐतिहासिक फैसलों को लोगों तक ले जाने को कहा. शिवसेना का नाम लिए बिना फडणवीस ने विश्वास जताया कि मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर मोदी की ही जीत होगी.

फडणवीस का कहना है कि 2019 के चुनाव 1977 के चुनाव से भी अहम है.

मुंबई बीजेपी अध्यक्ष का शिवसेना-कांग्रेस पर निशाना

बीजेपी नेता आशीष शेलर ने कांग्रेस को सीधे-सीधे निशाने पर लिया. प्रिया दत्त पहले ही हथियार डालते हुए कह चुकी हैं कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगी. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भी अपनी सीट से चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं. उधर मुंबई कांग्रेस के बड़े नेता मिलिंद देवड़ा भी चुनाव मैदान में उतरने से घबरा रहे हैं.

मुंबई में कांग्रेस नेताओं की चुनावी पिक्चर अभी से दिख चुकी है. इसलिए इस तरह के बयान सामने आने लगे हैं? इतना ही नहीं आशीष शेलर ने शिवसेना का नाम लिए बगैर कहा कि मुंबई में (आवाज कुणाचा) आवाज किसका है, ये चुनाव में साफ हो जाएगा. मुंबई में शिवसेना की ओर से (आवाज कुणाचा) ये नारा लगाया जाता है?

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विकास के दम पर होगी बीजेपी की जीत

फडणवीस ने अपने भाषण में विश्वाश जताया कि मुंबई में पिछले 5 सालों में जो काम प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार ने किया है, उसके आधार पर आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्हें वोट मिलेंगे.

मुंबई में मेट्रो, ट्रांस हार्बर लिंक, कोस्टल रोड नवी मुंबई एयरपोर्ट, बांद्रा वर्सोवा सी-लिंक जैसे प्रोजेक्ट पिछले 15 सालों से केवल सुनने को मिल रहे थे, लेकिन हकीकत में हमारी सरकार आने के बाद ही इन कामों की शुरुआत हो सकी है.

कांग्रेस और एनसीपी की सरकार में निर्णय लेने की शामत नहीं है. केवल बोलना, करना कुछ नहीं. इसलिए जनता ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया और लगता नहीं की उनकी वापसी संभव है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT