Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019''फर्जी जाति प्रमाणपत्र केस में वानखेडे़ के खिलाफ शिकायत मिले तो करेंगे जांच''

''फर्जी जाति प्रमाणपत्र केस में वानखेडे़ के खिलाफ शिकायत मिले तो करेंगे जांच''

धनंजय मुंडे ने कहा कि अगर फर्जी जाति प्रमाण पत्र मामले में उनके पास वानखेड़े की शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे</p></div>
i

महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे

फोटोः ट्विटर

advertisement

आर्यन खान (Aryan Khan) ड्रग्स केस में एनसीबी डायरेक्टर समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) के खिलाफ कई गंभीर आरोप लग रहे हैं. उनपर नौकरी के लिए गलत तरीके से अनुसूचित जाति के कोटे के इस्तेमाल का आरोप सामने आया है. अब फर्जी जाति प्रमाण पत्र को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि शिकायत मिलने पर वानखेडे़ के खिलाफ जांच कराई जाएगी.

महाराष्ट्र सरकार के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने रविवार को पुणे में एक कार्यक्रम में कहा, ''समीर वानखेड़े के जाति प्रमाण पर अगर कोई आपत्ति करेगा तो हमारा विभाग उसकी शिकायत की जांच करेगा.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फर्जी जाति प्रमाणपत्र के इस्तेमाल का आरोप

आर्यन ड्रग्स केस में एनसीबी के जोनल डायरेक्टर पर कई गंभीर आरोप मंत्री नवाब मलिक की ओर से लगाए गए हैं. मलिक ने हाल ही में दावा किया है कि समीर वानखेड़े मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं. लेकिन उन्होंने फर्जी अनुसूचित जाति के प्रमाण के आधार पर आईआरएस की नौकरी पाई है.

मलिक ने अपने दावे के पक्ष में सबूत भी दिया है, उन्होंने समीर वानखेड़ का जन्म प्रमाणपत्र भी जारी किया है. इसके अलावा मलिक ने वानखेड़े की पहली शादी की कथित तस्वीरें भी जारी हैं.

परिवार ने किया खंडन

समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर ने आरोप को झूठा बताया है. क्रांति का कहना है कि उनके पति को गलत तरीके से निशाना बनाया जा रहा है. वानखेड़े ने पहली पत्नी को तलाक देने के बाद रेडकर से शादी की थी. अगर वानखेड़े जांच में दोषी साबित होते हैं तो उन्हें नौकरी से बर्खास्त किया जा सकता है, साथ ही उनपर आपराधिक मुकदमा भी चल सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT