ADVERTISEMENTREMOVE AD

समीर वानखेड़े की बहन ने नवाब मलिक के खिलाफ महिला आयोग में की शिकायत

समीर वानखेड़े की बहन यास्मीन ने की नवाब मलिक के खिलाफ शिकायत

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई जोन के निदेशक समीर वानखेड़े (Sameer Wankhede) की बहन एडवोकेट यास्मीन वानखेड़े (Yasmeen Wankhede) ने महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग और पुलिस का दरवाजा खटखटाया है. यास्मीन ने महिला आयोग को पत्र लिखकर ‘एक महिला के रूप में अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा’ करने का अनुरोध किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
उन्होंने आरोप लगाया है कि नवाब मलिक समीर वानखेड़े के खिलाफ अपने आरोपों को साबित करने के लिए सोशल मीडिया प्रोफाइल से उनकी तस्वीरें साझा कर रहे हैं.

मुंबई क्रूज ड्रग्स केस (Mumbai Drugs Case) मामले में नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े के खिलाफ जबरन वसूली और दस्तावेज जालसाजी के आरोप लगाए हैं, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को लगभग 20 अन्य लोगों के बीच गिरफ्तार किया गया था.

नवाब मलिक के द्वारा लगाए गए सभी आरोपों में यास्मीन वानखेड़े को जोड़ा गया है.

यास्मीन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की गई एक तस्वीर का उपयोग करते हुए, नवाब मलिक ने अपने ट्वीट में दावा किया कि समीर वानखेड़े दुबई में थे, हालांकि समीर वानखेड़े ने दावा किया कि यह तस्वीर मुंबई में ली गई थी.

यास्मीन ने फोटो को #dubailife #dubai हैशटैग के साथ कैप्शन दिया था. हालांकि फोटो की लोकेशन 'मुंबई एयरपोर्ट' के रूप में चिह्नित है. इस तस्वीर में समीर वानखेड़े को उनकी बहन यास्मीन के साथ देखा जा सकता है.

मलिक ने यास्मीन की एक और तस्वीर का इस्तेमाल किया, जो फ्लेचर पटेल के साथ है. पटेल एनसीबी के कुछ मामलों में गवाह था. उन्होंने दावा किया कि समीर वानखेड़े ने एनसीबी मामलों में गवाह के रूप में एक 'दोस्त' का इस्तेमाल किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

समीर वानखेड़े का निकाहनामा

बुधवार को नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर 2006 की अपनी पहली शादी का निकाहनामा सार्वजनिक करके कुछ नए आरोप लगाए. यह दावा करते हुए कि इस्लामी रीति-रिवाजों के बाद यह एक 'निकाह' था, मलिक ने कहा कि यास्मीन वानखेड़े के पति अजीज खान शादी के दौरान एक गवाह थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×