ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन खान जेल से रिहा, 27 दिन बाद 'मन्नत' में हुई वापसी

शाहरुख खान खुद बेटे को घर लाने के लिए आर्थर रोड जेल पहुंचे

छोटा
मध्यम
बड़ा

आर्यन खान (Aryan Khan) आखिरकार 27 दिन बाद जेल से रिहा हो गए हैं. आर्यन को घर लाने के लिए खुद शाहरुख खान सुबह-सुबह घर से निकले थे. बता दें कि क्रूज ड्रग केस में आर्यन को गिरफ्तार किया गया था. बेटे की रिहाई के लिए शाहरुख खान सुबह-सुबह अपने घर मन्नत से निकल पड़े थे. आर्यन को जेल से बाहर लाने के लिए शाहरुख के बॉडीगार्ड रवि अंदर गए थे. फिलहाल आर्यन अपने घर मन्नत पहुंच गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आर्यन खान को कई शर्तों के साथ जमानत मिली है. उन्हें मुंबई से भी बाहर जाने से पहले इजाजत लेनी होगी. उनका पासपोर्ट भी जमा करा दिया गया है.

मन्नत में  जश्न

आर्यन की वापसी की खुशी मनाने के लिए शाहरुख के फैंस पहले से ही शाहरुख के घर के बाहर जश्न मनाते नजर आए. लोग आर्यन की आने की खुशी में आतिशबाजी भी करते दिखे.

आर्यन खान को 2 अक्टूबर को मुंबई में एक क्रूज शिप पार्टी से हिरासत में लिया गया था. कई घंटों तक हिरासत में लिए जाने के बाद एनसीबी ने आर्यन और अन्य कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया. जिसके बाद से ही आर्यन खान पहले एनसीबी कस्टडी और बाद में आर्थर रोड जेल में थे. आर्यन खान की तरफ से एनडीपीएस कोर्ट में जमानत याचिका लगाई गई थी, लेकिन उसे खारिज कर दिया गया. जिसके बाद आर्यन ने हाईकोर्ट में अपील दायर की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×