advertisement
तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एम करुणानिधि के निधन पर देशभर में शोक की लहर है. इस बीच करुणानिधि के बेटे एमके स्टालिन ने पिता की मृत्यु के दुख को शब्दों में बयां करते हुए उनके नाम एक बेहद भावुक खत लिखा है. इस खत के जरिए स्टालिन ने अपने पिता को श्रद्धांजलि दी है.
स्टालिन ने अपने ट्विटर पर तमिल भाषा में कविता की शक्ल में एक पोस्ट में लिखा- "मैंने अपने जीवन में आपको अप्पा की जगह हमेशा थलाइवा (नेता) कह कर पुकारा. कम से कम अब क्या आखिरी बार मैं आपको अप्पा कह कर बुला सकता हूं?''
स्टालिन ने अपने खत में लिखा है-
"आप जहां भी जाते थे मुझे बताकर जाते थे. अब आप मुझे बिना बताए कहां चले गए? आप हमें लड़खड़ाता छोड़कर कहां चले गए? 33 साल पहले आपने बताया था कि आपके समाधि स्थल पर आपकी स्मृति में क्या लिखा जाए: ''यहां वो शख्स लेटा है जिसने अपनी पूरी जिंदगी में बिना थके काम किया." क्या अब आपने तय कर लिया कि तमिल समाज के लिए आपने पर्याप्त काम कर लिया? या आप कहीं छुप गए हैं ये देखने के लिए कि क्या कोई आपके 80 साल की उपलब्धियों को पीछे छोड़ सकता है?”
ये भी पढ़ें - जब मैं करुणानिधि और वीपी सिंह की मुलाकात का चश्मदीद था
“तीन जून को आपके जन्मदिन पर मैंने दुआ की थी कि आपके आधे गुण मुझमें आ जाएं. क्या अब आप मुझे वो दिल देंगे जो आपको बहुत पहले अरिग्नार अन्ना से मिला था. क्योंकि उस महत्वपूर्ण दान से हम आपके अधूरे सपने और आदर्शों को पूरा कर सकेंगे.”
अपने खत के आखिर में स्टालिन ने लिखा-
बता दें कि मंगलवार देर शाम को चेन्नई के कावेरी हॉस्पिटल ने बयान जारी कर करुणानिधि के निधन की घोषणा की थी. 7 दशकों से ज्यादा के अपने राजनीतिक करियर में करुणानिधि तमिलनाडु की सियासत का एक स्तम्भ बने रहे. साथ ही वे 50 साल तक अपनी पार्टी डीएमके के अध्यक्ष भी रहे.
ये भी पढ़ें - करुणानिधि को कलैनार क्यों कहते हैं? उनकी जिंदगी से जुड़ी खास बातें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)