advertisement
नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Aviation Ministry) ने घरेलू उड़ानों में यात्रियों की क्षमता को बढ़ाने का फैसला लिया है. मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि नई दिल्ली एयरलाइंस अब तक की अनुमति वाले 72.5 प्रतिशत के बजाय, अपनी प्री-कोविड घरेलू उड़ानों में से अधिकतम 85 प्रतिशत का संचालन कर सकती है.
मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, फ्लाइट्स 12 अगस्त से अपनी पूर्व-कोविड घरेलू उड़ानों में से 72.5 प्रतिशत का संचालन कर रहे हैं. 5 जुलाई से 12 अगस्त के बीच ये सीमा 65 फीसदी थी. 1 जून से 5 जुलाई के बीच यह सीमा 50 फीसदी थी.
आदेश में यह भी कहा गया है कि 72.5 प्रतिशत की सीमा अगले आदेश तक बनी रहेगी.
जब सरकार ने दो महीने ब्रेक के बाद पिछले साल 25 मई को निर्धारित घरेलू उड़ानों को फिर से शुरू किया था, तो मंत्रालय ने पूर्व-कोविड घरेलू सेवाओं के 33 प्रतिशत से अधिक क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति नहीं दी थी. उसके बाद दिसंबर तक कैप को धीरे-धीरे बढ़ाकर 80 फीसदी कर दिया गया.
मई-जून के दौरान देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए मंत्रालय ने फ्लाइट्स में यात्रियों की क्षमता कम करने का फैसला लिया था.
मंत्रालय के द्वारा 28 मई को ये आदेश आया कि 1 जून से घरेलू उड़ानों में अधिकतम यात्रियों की संख्या 50 प्रतिशत होगी. 80 प्रतिशत से 50 प्रतिशत क्षमता तक लाने का यह निर्णय देश भर में तेजी से फैल रहे कोविड संक्रमण के चलते लिया गया था.
एयरलाइनों को मूल्य निर्धारण में अधिक लचीलापन देने के लिए केंद्र ने विमान किराया सीमा नियमों में बदलाव किया है. मंत्रालय के मुताबिक, किराया बैंड अब केवल 15 दिन के चक्र के लिए लागू होगा. मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि विशेष रूप से कहा कि यदि किराया सीमा लागू होने की तारीख 20 सितंबर से शुरू होती है, तो किराया बैंड 4 अक्टूबर तक लागू रहेगा.
हालांकि, 5 अक्टूबर या उसके बाद की यात्रा के लिए 20 सितंबर को की गई कोई भी बुकिंग किराया बैंड के तहत नहीं आएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)