Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव आयोग के ऐलान पहले ही क्या लीक हो गई कर्नाटक चुनाव की तारीख?

चुनाव आयोग के ऐलान पहले ही क्या लीक हो गई कर्नाटक चुनाव की तारीख?

मालवीय ने ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अमित मालवीय ने ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी.
i
अमित मालवीय ने ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी.
(फोटो: The Quint)

advertisement

चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर तारीख का ऐलान भी नहीं किया था, लेकिन उससे पहले ही बीजेपी आईटी सेल के हेड ने ट्वीट कर बता दिया कि चुनाव कब होंगे. बीजेपी आईटी सेल हेड अमित मालवीय ने ट्वीट कर बताया कि कर्नाटक में 12 मई को वोटिंग होगी और 18 मई को रिजल्ट आएंगे.

एक तरफ चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस चल ही रही थी, वहीं दूसरी तरफ अमित मालवीय ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से पहले ही तारीखों का ऐलान कर दिया.

(फोटो: Twitter Screenshot)

बीजेपी की सफाई

मामला बढ़ता देख संसदीय कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में बीजेपी की डेलिगेशन चुनाव आयोग से मिलने पहुंची, मीटिंग के बाद नकवी ने कहा है कि अमित मालवीय का ट्वीट एक टीवी चैनल के सूत्र के आधार पर था, इसका उद्देश्य इलेक्शन कमीशन की गरिमा को कम करना कतई नहीं था.

ये भी पढ़ें- केंद्र में सरकार तो कर्नाटक में हार, क्या इस बार टूटेगा रिकॉर्ड?

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि चुनाव आयुक्त ओपी रावत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव से जुड़ी जानकारी दे रहे थे. लेकिन उन्होंने चुनाव और वोटिंग की तारीख का ऐलान नहीं किया था. लेकिन इसी बीच 11 बजकर 8 मिनट पर अमित मालवीय ने कर्नाटक चुनाव की तारीख को लेकर चुनाव आयोग से पहले ही ट्वीट कर दिया.

अमित  मालवीय ने चुनाव और वोटिंग दोनों ही तारीख की जानकारी दी थी.  अमित मालवीय के पूर्व घोषित तारीखों में से एक सही निकला तो दूसरा गलत.

चुनाव आयोग ने कहा छोड़ेंगे नहीं

पत्रकारों ने मुख्य चुनाव आयुक्त ओपी रावत से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही अमित मालवीय के ट्वीट की जानकारी दी. इसपर आयोग ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

क्या कर्नाटक कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज ने भी पहले ही किया ट्वीट?

वहीं अब कांग्रेस पर भी चुनाव आयोग से पहले चुनाव की तारीख बताने का आरोप लग रहा है. दरअसल श्रीवत्स नाम से एक अनवेरिफाइड ट्विटर अकाउंट जोकि खुद को कर्नाटक कांग्रेस सोशल मीडिया इंचार्ज बता रहा है उसने भी चुनाव आयोग से पहले ही तारीख बता दिया था.

(फोटो: Srivatsa twitter profile ScreenShot )

हालांकि अमित मालवीय और श्रीवत्स दोनों ही अपने ट्वीट के लिए टाइम्स नाउ न्यूज चैनल का हवाला दे रहे हैं.

वहीं विवाद बढ़ने पर अमित मालवीय ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है. अपनी सफाई में अमित मालवीय ने कहा कि उन्होंने ये जानकारी टाइम्स नाउ न्यूज चैनल के हवाले से मिली थी.

(फोटो: Twitter Screenshot)

कब होंगे कर्नाटक में चुनाव?

कर्नाटक में 12 मई को विधानसभा चुनाव होंगे और 15 मई को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य चुनाव आयुक्त ओ पी रावत ने बताया कि चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आज से कर्नाटक में चुनाव आचार संहिता लागू हो गया है.

चुनाव के लिए 17 अप्रैल से नामांकन दाखिल किए जाएंगे. कर्नाटक की 225 विधानसभा सीटों में से 224 सीटों पर चुनाव होने हैं. जबकि एक सीट पर ऐंग्लो-इंडियन समुदाय से सदस्य मनोनीत होगा.

जब फिसली अमित शाह की जुबान

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 27 Mar 2018,12:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT