Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मल्लिकार्जुन खड़गे को ED ने किया तलब, नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ

मल्लिकार्जुन खड़गे को ED ने किया तलब, नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ

ED ने उन्हें समन भेजकर सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मल्लिकार्जुन खड़गे से ED करेगी पूछताछ</p></div>
i

मल्लिकार्जुन खड़गे से ED करेगी पूछताछ

(Photo: PTI)

advertisement

कांग्रेस (Congress) के सीनियर नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjuna Kharge) को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भ्रष्टाचार के एक मामले में तलब किया है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे से नेशनल हेराल्ड भ्रष्टाचार मामले (National Herald case) में ED पूछताछ कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, ED ने उन्हें समन भेजकर सोमवार को पूछताछ के लिए तलब किया था.

क्या है मामला ?

साल 2012 में बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने नेशनल हेराल्ड (National Herald) से जुड़े भ्रष्टाचार का खुलासा किया था. स्वामी ने कांग्रेस के बड़े नेताओं पर बड़े घोटाले का आरोप लगाया था. उन्होंने दावा किया था कि यंग इंडिया लिमिटेड ने गलत तरीके से नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों का अधिग्रहण कर लिया है. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड कंपनी ही नेशनल हेराल्ड अखबार का प्रकाश करती रही है.

राहुल-सोनिया पर आरोप

सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), राहुल गांधी (Rahul Gnadhi), दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा और टेक्नोक्रेट सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) पर आरोप लगाए थे. उनका आरोप था कि यंग इंडिया लिमिटेड के जरिए गलत तरीके से एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड का अधिग्रहण किया गया. कांग्रेस नेताओं ने 2 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति हथिया ली. जिसके बाद 2014 में ED ने इसकी जांच शुरू की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Apr 2022,01:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT