Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक स्टाफ की FIR पर बोले अवेश तिवारी-‘मैं उन्हें जानता भी नहीं’

फेसबुक स्टाफ की FIR पर बोले अवेश तिवारी-‘मैं उन्हें जानता भी नहीं’

फेसबुक की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने दर्ज कराई है एफआईआर

सुशोभन सरकार
भारत
Published:
(फोटो: Facebook)
i
null
(फोटो: Facebook)

advertisement

सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक को लेकर नया विवाद शुरू हो चुका है. फेसबुक पर आरोप है कि उसने भारत में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के जरिए किए गए भड़काऊ पोस्ट पर जानबूझकर एक्शन नहीं लिया. इस पूरे मामले के सामने आने के बाद फेसबुक की दक्षिण एशिया पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने आरोप लगाया कि उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसे लेकर उन्होंने कुछ लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. क्विंट ने उनमें से एक शख्स अवेश तिवारी से बातचीत की और पूछा कि आखिर ये पूरा मामला है क्या?

पुलमावा और दलितों पर किए सवाल तो ब्लॉक हो गई पोस्ट

क्विंट से बातचीत में अवेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने कभी भी फेसबुक पर कोई ऐसी पोस्ट नहीं की है और न ही वो अंखी दास को जानते हैं. उन्होंने बताया,

“मुझे खुद से ही पता चला. ये जिस तरह का बड़ा खुलासा था, और देश के तमाम अखबारों ने इस बात को लिखा. फेसबुक जैसी बड़ी सोशल नेटवर्किंग साइट अगर ऐसा काम करता है तो ये काफी चिंताजनक है. मैंने कई बार जब पुलवामा, आदिवासी आंदोलन और एनसआरसी-सीएए को लेकर सरकार से सवाल पूछे तो मेरी पोस्ट ब्लॉक कर दी गई. दलितों के मुद्दे उठाए तो उसे भी फेसबुक ने ब्लॉक कर दिया. इसका फेसबुक ने कभी भी कोई कारण नहीं बताया.”

उन्होंने बताया कि ये सबसे बड़ा सवाल है कि हेट स्पीच को कौन देखता है? इसे फेसबुक के कर्मचारी देखते हैं या फिर ये ऑटोमेटेड है. ऐसा कैसा हो सकता है कि जिस पोस्ट में लोगों की आवाज उठाई जा रही हो उसे ब्लॉक कर दिया जाता है.

'बिना मतलब दर्ज की गई एफआईआर'

तिवारी ने बताया कि "मैं अंखी दास को किसी भी तरह से नहीं जानता हूं. न ही मैंने कभी उनका फेसबुक प्रोफाइल देखा है और न ही कभी उनसे बात हुई है. मैं बतौर महिला उनका सम्मान करता हूं. लेकिन उन्होंने बेवजह मेरे खिलाफ एफआईआर करवा दी है. मुझे मेरे किसी मित्र ने बताया कि आपके खिलाफ एफआईआर हुई है. मेरे पास अब तक एफआईआर की कॉपी नहीं आई है."

मेरे साथ एक लड़के के खिलाफ भी एफआईआर हुई है, जिसने मेरी एक पोस्ट में अंखी दास को टैग कर दिया था. अवेश तिवारी ने बताया कि उन्होंने भी इस एफआईआर के खिलाफ कबीर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या लगाए हैं आरोप?

फेसबुक एक्जीक्यूटिव ने जो एफआईआर दर्ज की है उसमें हिमांशु देशमुख और अवेश तिवारी के रूप में पहचाने गए दो लोगों के फेसबुक प्रोफाइल का जिक्र किया गया है. आईपीसी की धारा 354ए, 499/500, 506, 507, 509 कानून के अन्य लागू प्रावधानों के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है. लुटियंस दिल्ली में एक बहुत ही प्रभावशाली एमएनसी एक्जिक्यूटिव्स में से एक के रूप में देखे जाने वाली दास ने अपनी प्राथमिकी में कहा है,

“14 अगस्त 2020 की शाम से, मुझे मेरे जीवन और शरीर के लिए हिंसक धमकियां मिल रही हैं. मैं आरोपी व्यक्तियों की ओर से मिल रही धमकियों से बेहद परेशान हूं. सामग्री (कंटेंट), जिसमें मेरी तस्वीर भी शामिल है, जाहिर तौर पर मेरे जीवन और शरीर के लिए खतरा है. मुझे अपनी और मेरे परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर डर है.”
अंखी दास

अंखी दास पर बड़ा खुलासा

फेसबुक कंटेंट की पुलिसिंग के लिए जिम्मेदार कंपनी के कुछ लोगों ने बीजेपी सांसद टी राजा सिंह की प्रोफाइल को बैन करने का सुझाव दिया था. क्योंकि उसमें नफरती भाषण को बढ़ावा दिया गया था. लेकिन फेसबुक की भारत में टॉप पब्लिक पॉलिसी एग्जीक्यूटिव आंखी दास ने नफरती भाषण के नियम राजा सिंह पर लगने नहीं दिए. इन सब बातों का खुलासा वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) ने 14 अगस्त को अपनी एक रिपोर्ट में किया.

राजा सिंह अकेले बीजेपी नेता नहीं हैं जिन पर आंखी दास नफरती भाषण के नियम लगाने के खिलाफ रही हों. WSJ की रिपोर्ट में फेसबुक के मौजूदा और पूर्व कर्मचारियों के हवाले से बताया गया कि कम से कम तीन हिंदू राष्ट्रवादी संगठनों और लोगों के खिलाफ दास ने कभी कार्रवाई नहीं शुरू की, जबकि कर्मचारियों ने इन लोगों और संगठनों के हिंसा को बढ़ावा देने या उसमें शामिल होने की बात सामने रखी थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT