advertisement
त्रिपुरा पुलिस ने ट्विटर से एसे कम से कम 68 खातों को ब्लॉक करने के लिए कहा है जिन पर उत्तर-पूर्वी राज्य के कुछ हिस्सों में सांप्रदायिक भड़काव के लिए "आपत्तिजनक खबरें पोस्ट करने" का आरोप है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, त्रिपुरा पुलिस ने "पानीसागर में हुई हालिया हिंसा से संबंधित फर्जी और विकृत जानकारी फैलाने" के लिए गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत 102 ट्विटर खातों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं.
ये स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर को लिखे गए पत्र में 68 प्रोफाइल शामिल हैं या 102.
कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में ट्विटर के शिकायत अधिकारी को लिखे पत्र में 68 प्रोफाइल के लिंक शामिल हैं और "उन्हें ब्लॉक करने" के साथ-साथ "ट्विटर पेजों के यूजर्स के बारे में जानकारी देने" के लिए कहा है.
बांग्लादेश की सीमा से लगे त्रिपुरा में रहने वाले मुसलमानों का आरोप है कि बांग्लादेश में सांप्रदायिक झड़पों के बाद उन पर हमला किया गया, जहां दुर्गा पूजा के दौरान हुई हिंसा में सात लोगों की मौत हो गई.
त्रिपुरा पुलिस के पीआरओ ज्योतिष्मान दास चौधरी के अनुसार, जिस मामले की पुलिस पहले जांच कर रही थी, उसे अब त्रिपुरा पुलिस की अपराध शाखा डिवीजन में स्थानांतरित कर दिया गया है. उन्होंने कहा, "पुलिस खातों के संचालकों का पता लगाने की कोशिश कर रही है." त्रिपुरा उच्च न्यायालय ने सांप्रदायिक अशांति पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)