ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा हिंसा: बीजेपी ने बनाई पांच सदस्यीय जांच कमेटी, VHP पर हंगामे के आरोप

त्रिपुरा में विश्व हिंदू परिषद की रैली के दौरान मुस्लिम इलाकों को टारगेट किया गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

त्रिपुरा (Tripura) में विश्व हिन्दू परिषद् (VHP) की रैली में हुई हिंसा के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अब मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी बनाई है. कमेटी में बीजेपी के माइनॉरिटी सेल के सदस्यों को शामिल किया जाएगा.

लोकसभा सांसद और त्रिपुरा के पार्टी इंचार्ज विनोद सोनकर (Vinod Sonkar) ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया,

हमने पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ से पांच सदस्यीय टीम बनाई है और उनसे यह देखने को कहा है कि राज्य में हिंसा किस वजह से हुई. उन्हें स्थिति का आकलन करने और तीन दिनों में रिपोर्ट देने को कहा गया है.
विनोद सोनकर
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी टीएमसी पर लगाया आरोप

बांग्लादेश में दुर्गा पूजा के पंडाल में हुए हमले के बाद त्रिपुरा में विश्व हिन्दू परिषद् द्वारा द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया था. कतिथ तौर पर रैली में शामिल कुछ युवकों ने मुस्लिम इलाकों से गुजरते समय कुछ दुकानों और मकानों में आग लगा दी थी. साथ ही मस्जिदों को भी निशाना बनाया गया.

जिसके बाद 21 अक्टूबर को विश्व हिन्दू परिषद् और हिन्दू जागरण मंच द्वारा कर्फ्यू प्रतिबंधों का उल्ल्घन कर हंगामा किया गया. जिसमें तीन पुलिस कर्मियों सहित 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे.

सोनकर ने दावा किया कि इस हिंसा को टीएमसी (TMC) ने बढ़ावा दिया है क्योंकि वह त्रिपुरा में अपनी राजनैतिक जमीन तलाश रही है.

पांच सदस्यीय टीम बीजेपी की राज्य इकाई को अपनी रिपोर्ट सौपेंगी. सोनकर इस सप्ताह के अंत में राज्य का दौरा कर रहे हैं, क्योंकि पार्टी 25 नवंबर को होने वाले स्थानीय निकाय चुनावों की तैयारी कर रही है.

पश्चिम बंगाल में सत्ता में शानदार वापसी के बाद टीएमसी ने त्रिपुरा और गोवा जैसे छोटे राज्यों पर ध्यान देना शुरू कर दिया है.

टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दो बार राज्य का दौरा करने की कोशिश की लेकिन राज्य पुलिस ने उन्हें अनुमति देने से इनकार कर दिया. बनर्जी के 31 अक्टूबर को राज्य का दौरा करने की उम्मीद है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×