Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मशहूर कवि कुंवर बेचैन का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

मशहूर कवि कुंवर बेचैन का निधन, कोरोना वायरस से थे संक्रमित

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके दी निधन की जानकारी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कवि कुंवर बेचैन सिंह का निधन 
i
कवि कुंवर बेचैन सिंह का निधन 
Photo- Twitter @DrKumarVishwas

advertisement

देश के प्रसिद्ध कवियों में शुमार कुंवर बेचैन सिंह का निधन हो गया है. वे कोरोना से संक्रमित थे. कवि डॉ कुमार विश्वास ने ट्विटर पर इस बात की जानकार दी.

कोरोना से संक्रमित थे कुंवर बेचैन सिंह

कवि कुंवर बेचैन सिंह और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित थे. संक्रमण के बाद से ही अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.

कोरोना संक्रमण की वजह से कवि कुंवर बेचैन सिंह की तबीयत बिगड़ती जा रही थी और उनकी हालत में सुधार नहीं हो रहा था. जिसके बाद उन्हें नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि उनकी सेहत में सुधार नहीं हुआ और उनकी मौत हो गई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी देते हुए लिखा,

‘कोरोना से चल रहे युद्धक्षेत्र में भीषण दुःखद समाचार मिला है. मेरे कक्षा-गुरु, मेरे शोध आचार्य, मेरे चाचाजी, हिंदी गीत के राजकुमार, अनगिनत शिष्यों के जीवन में प्रकाश भरने वाले डॉ कुँअर बेचैन ने अभी कुछ मिनट पहले ईश्वर के सुरलोक की ओर प्रस्थान किया. कोरोना ने मेरे मन का एक कोना मार दिया.’

गीत और गजल के लिए मशहूर थे कुंवर बेचैन सिंह

हिंदी गज़ल और गीत के लिए मशहूर कवि कुंवर बेचैन का जन्म उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के उमरी गांव में हुआ था. उन्होंने कई विधाओं में साहित्य सृजन किया. कवितायें, गज़ल, गीत और उपन्यास लिखे.

'पिन बहुत सारे', 'भीतर साँकलः बाहर साँकल', 'उर्वशी हो तुम, झुलसो मत मोरपंख', 'एक दीप चौमुखी, नदी पसीने की', 'दिन दिवंगत हुए' आदि उनकी प्रमुख साहित्यिक रचनाओं में से एक हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 29 Apr 2021,03:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT