advertisement
किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी(Gurnam Singh Chaduni) ने शुक्रवार को किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने सहित कई मांगों को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर(Chief Minister Manohar Lal Khattar) से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने बताया कि बातचीत के बाद हमारी सहमति नहीं बनी है, हमें सरकार की तरफ से संतोषजनक जवाब नहीं मिला है.अगला फैसला कल संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलने से पहले किसान नेता गुरनाम सिंह ने बताया था कि वह किसानों पर दर्ज मुकदमे, जिन किसानों की हरियाणा में मृत्यु हुई और मृतक किसानों का स्मृति स्थल बनाने को लेकर इन सभी मुद्दों पर सीएम से बातचीत करेंगे.
गौरतलब है कि इससे पहले सीएम खट्टर ने करनाल में कहा था कि वह किसानों से बातचीत के लिए तैयार हैं. बातचीत के द्वारा ही सभी मुद्दों का समाधान निकलेगा. इसमें विचार मंथन के बाद ही मामले का निपटारा होगा.
दरअसल तीन कृषि कानूनों की वापसी के बाद भी किसान दिल्ली के चारों ओर प्रदर्शन कर रहे हैं और एमएसपी समेत अपनी कई मांगो को लेकर सरकार आंदोलन चला रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)