advertisement
साल 2021 कई मायनों में 2020 की फोटो कॉपी ही थी. चाहे कोरोनावायरस (Coronavirus) का कहर हो या आंदोलन या महंगाई, सब बदस्तूर जारी रहा. लेकिन ये साल राजनीतिक घटनाओं के लिए अभूतपूर्व रहा. आप पूछेंगे कैसे? दरअसल, बहुमत की ताकत के सामने किसी को कुछ न समझने वाली सरकार को अगर घुटने टेकने पड़े तो अभूतपूर्व साल नहीं तो और क्या ही कहेंगे? साल 2021 ने किसी राजनीतिक दल को गहरा जख्म दिया तो किसी के लिए दवा का काम किया.
चलिए आपको साल 2021 की राजनीतिक सैर कराते हैं, जिसमें वो-वो हुआ जो किसी ने सोचा नहीं होगा.
साल 2020 में केंद्र सरकार तीन कृषि कानून लेकर आई थी, जिसके विरोध में हजारों किसान दिल्ली की सरहदों पर विरोध प्रदर्शन करने लगे. आंसू गैस के गोले, डंडे, वॉटर केनन, सड़क पर गड्ढे, बैरिकेडिंग. किसानों को रोकने के लिए हर रास्ते अपनाए गए. लेकिन किसान डटे रहे. कृषि मंत्री से लेकर सत्ता पक्ष के बड़े नेता कहते रहे कि किसी भी हालत में कृषि कानून वापस नहीं होंगे.
लेकिन फिर भी कृषि कानून के खिलाफ किसान आंदोलन जारी रहा. साथ ही सरकार और किसान संगठनों के बीच बैठकों के राउंड हुए लेकिन सरकार कृषि कानून वापस लेने को तैयार नहीं हुई. फिर करीब सात महीनों तक सरकार और किसानों के बीच कोई बैठक नहीं हुई. सरकार ने साफ कह दिया था कि कृषि कानून वापस नहीं होंगे. लेकिन 19 नवंबर 2021 को वो हुआ जो बीजेपी समर्थकों ने कभी सोचा भी नहीं होगा.
पीएम मोदी ने देश को संबोधित किया और ऐलान किया कि मोदी सरकार कृषि कानूनों को वापस लेगी. सरकार किसानों के संकल्प के आगे बौनी नजर आई. किसान अभी बातों से कहां मानने वाले थे. उन्होंने अपनी सभी मांगों के माने जाने तक धरने की बात कही. सरकार के पास किसान संगठनों की बात मानने के अलावा कोई चारा नहीं दिख रहा था. सरकार ने किसानों की बात मानी और फिर ऐतिहासिक आंदोलन दिसंबर के महीने में स्थगित हो गया. सरकार हार गई, किसान जीत गए के नारे गूंजने लगे. ये नारे इसलिए गूंज रहे थे क्योंकि जो मोदी सरकार कृषि कानून पर एक कदम पीछे हठती नहीं दिख रही थी वो किसान आंदोलन के सामने झुक गई.
इस साल गर्मी ने वक्त से पहले ही एंट्री मारी. बंगाल में राजनीतिक पारा हाई था. मार्च से लेकर मई के महीने में बंगाल ही चर्चे में था. और साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का दिया नारा ‘खेला होबे’ तो सबकी जुबान पर. और खेला हुआ भी.
भले ही ममता बनर्जी की पार्टी सत्ता में वापस आ गई हो, लेकिन दीदी का मन खट्टा जरूर हो गया. नंदीग्राम सीट पर ममता बनर्जी के पूर्व साथी और बीजेपी में गए शुभेंदु अधिकारी ने दीदी को हरा दिया. 294 सदस्यीय विधानसभा में 213 सीट पर टीएमसी तो बीजेपी 77 सीट हासिल हुई. इसी तरह साल 2021 भारत की राजनीति में न भूलने वाला साल बन गया.
ममता बनर्जी के इस जीत ने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में अपने पांव पसारने की ताकत दे दी. ममता बनर्जी ने बीजेपी को हराकर विपक्ष की सबसे बड़ी नेता के तौर पर खुद को स्थापित कर दिया.
फोन टैपिंग, हैकिंग, जासूसी, ये शब्द साल 2021 में खूब सुर्खियों में रहे. वजह था पेगासस स्पाईवेयर. दरअसल, जुलाई के महीने में पेगासस (Pegasus) का काला पिटारा खुला. फ्रांस की संस्था Forbidden Stories और एमनेस्टी इंटरनेशनल (Amnesty international) ने मिलकर बताया कि इजरायली कंपनी NSO के स्पाइवेयर पेगासस के जरिए दुनिया भर की सरकारें पत्रकारों, कानूनविदों, नेताओं और यहां तक कि नेताओं के रिश्तेदारों की जासूसी करा रही हैं. निगरानी वाली पहली लिस्ट में 40 भारतीयों का नाम था.
मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया. सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई. सीनियर पत्रकार एन राम और शशि कुमार, एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया , CPI(M) से राज्यसभा सांसद जॉन ब्रिटास, वकील एमएल शर्मा और पत्रकार परंजॉय ठाकुरता के साथ एसएनएम आब्दी, प्रेम शंकर झा, रूपेश कुमार सिंह और एक्टिविस्ट इप्सा शताक्षी ने ये याचिका दाखिल की.
लेकिन मोदी सरकार इस मामले पर ना हां कह रही है ना ही ना. कुल मिलाकर ये मामला फिलहाल शांत नजर आ रहा है.
साल 2021 की राजनीति में मुख्यमंत्री बदलो अभियान भी देखा. इस अभियान को पक्ष-विपक्ष सबने अपनाया. एक राज्य में तो मुख्यमंत्री बदलो अभियान को दो-दो बार लागू करना पड़ा. मतलब एक ही साल में एक राज्य में दो बार सीएम बदल दिए गए. पहेली नहीं बुझाते हैं और सीधा मुद्दे पर आते हैं.
कर्नाटक की बात करें तो इसी साल जुलाई महीने में बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया. उनकी जगह पार्टी ने बसवराज बोम्मई को नया मुख्यमंत्री बनाया. फिर सितंबर के महीने में बीजेपी ने गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया और उनकी जगह भूपेंद्रभाई पटेल को मुख्यमंत्री बनाया गया. विजय रूपाणी 2016 में राज्य के मुख्यमंत्री बने थे. यहां सिर्फ सीएम ही नहीं पूरा का पूरा मंत्रिमंडल ही बदल दिया गया.
अब इस रेस में कांग्रेस कहां पीछे हटने वाली थी. पंजाब कांग्रेस में नवजोत सिंह सिद्दू बनाम कैप्टन अमरिंदर सिंह की जंग शुरू हुई तो कांग्रेस ने कैप्टन को किनारे कर दिया. चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री बन गए. फिर क्या था कैप्टन साहब ने कहा मुझे अपमानित किया गया है और फिर अपनी पार्टी बनाने में लग गए. अब सिद्धू साहब बनाम चन्नी का मैच चल रहा है. पंजाब में कुछ महीनों के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं ऐसे में सिद्धू की नजर सीएम की कुर्सी पर है और कांग्रेस की नजर पंजाब में दोबारा जीत पर.
लेकिन सवाल यहां उठता है कि क्या ये मुख्यमंत्री बदलो अभियान जवाबदेही से बचने का आसान तरीका है? जनता हिसाब किस्से मांगे? काम खराब हुआ तो नेता जिम्मेदार, अच्छा हुआ तो पार्टी और आलाकमान का कमाल?
संसद के मॉनसून सत्र के आखिरी दिन यानी 11 अगस्त को इंश्योरेंस बिल पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ था. संसद के अंदर विपक्षी सांसदों और मार्शलों के बीच जमकर खींचातानी हुई थी. उस वक्त राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने इस घटना की निंदा की तो विपक्षी पार्टियों ने महिला सांसदों के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगाया था. आरजेडी के सांसद मनोज झा ने कहा कि इंश्योरेंस बिल संसद ने नहीं पास किया, मार्शल लॉ ने पास किया है.
लेकिन जब संसद में दोबारा शीतकालीन सत्र में शुरू हुआ तब कांग्रेस, शिवसेना, टीएमसी, सीपीआई और सीपीएम के कुल 12 सांसदों को पूरे शीतकालीन सत्र से सस्पेंड कर दिया गया. फिर क्या था हंगामा हुआ. सांसद धरने पर बैठे, विरोध किया. केंद्र सरकार ने कहा कि सस्पेंड किए गए सांसदों को माफी मांगनी होगी, उसके बाद ही निलंबन वापस होगा.
अब अगर बिल पर बहस नहीं होंगे, सांसद संसद से बाहर होंगे तो क्या संसद एकतरफा बिल पास कराने की जगह बन गई है, जहां विपक्ष और सरकार जनता की हित पर बात भी न करें? इन सबके बीच न सांसदों ने माफी मांगी न सस्पेंशन कैंसिल हुआ. हां, संसद का सत्र जरूर खत्म हो गया. और अब साल 2021 भी अपने पीछे बहुत सी कहानी छोड़कर खत्म हो चला है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)