advertisement
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने एक बार फिर से पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान का हिस्सा बताया है. कई दिनों से वे बार-बार पीओके पर विवादित बयान दे रहे हैं. केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के पीओके पर दिए बयान के बाद किसी का नाम लिए बगैर फारूक ने कहा, “परमाणु बम से लैस पाकिस्तानियों ने क्या चूड़ियां पहन रखी हैं?”
शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक ने बीजेपी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा “आपने एक पाकिस्तान बनाया, अब और कितने बनाओगे, इस देश के कितने टुकड़े करोगे?” पिछले एक हफ्ते में पीओके पर उनका ये तीसरा विवादित बयान है.
इससे पहले बुधवार को फारूक ने पीओके पर विवादित बयान देते हुए कहा था, “कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे कि वो हमारा हिस्सा है? वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है. 70 साल हो गए हैं. वो पाकिस्तान है, ये हिन्दुस्तान है और 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके. आज कहते हैं ये हमारा हिस्सा है.”
ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला ने कहा- “पाकिस्तान का है POK और उसी का रहेगा”
फारूक अब्दुल्ला के विवादित बयानों पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने करारा जवाब दिया था. उन्होंने कहा था-
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष ने पिछले शनिवार को भी कश्मीर और पीओके पर विवादित बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था, “मैं न सिर्फ हिंदुस्तान के लोगों से बल्कि पूरी दुनिया से कहना चाहता हूं कि जो हिस्सा पाकिस्तान का है वो पाकिस्तान का ही रहेगा और कश्मीर का जो हिस्सा हिंदुस्तान के पास है, वो हिंदुस्तान का है, जो कभी नहीं बदलेगा. चाहे कितनी भी जंग हो जाए ये नहीं बदलने वाला है.”
ये भी पढ़ें- PoK पर फारूक ने फिर दिया विवादित बयान, बताया पाक का हिस्सा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)