ADVERTISEMENTREMOVE AD

PoK पर फारूक ने फिर दिया विवादित बयान, बताया पाक का हिस्सा

फारूक ने कहा, 70 साल हो गए हैं. अब वो हिस्‍सा पाकिस्तान है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने पीओके पर एक बार फिर विवादित बयान दिया है. अब्दुल्ला ने उरी में भाषण के दौरान पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को पाकिस्तान का हिस्सा बताते हुए ये विवादित बयान दिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कब तक बेगुनाहों का खून बहता रहेगा और हम ये कहते रहेंगे कि वो हमारा हिस्सा है? वो इनके बाप का हिस्सा नहीं है. 70 साल हो गए हैं. वो पाकिस्तान है, ये हिन्दुस्तान है और 70 साल से ये उसको हासिल नहीं कर सके. आज कहते हैं ये हमारा हिस्सा है.
फारूक अब्दुल्ला, अध्यक्ष, नेशनल कॉन्‍फ्रेंस
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने पिछले शनिवार को भी कश्मीर और पीओके पर विवादित बयान दिया था. तब उन्होंने कहा था:

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं न सिर्फ हिंदुस्तान के लोगों से बल्कि पूरी दुनिया से कहना चाहता हूं कि जो हिस्सा पाकिस्तान का है वो पाकिस्तान का ही रहेगा और कश्मीर का जो हिस्सा हिंदुस्तान के पास है, वो हिंदुस्तान का है, जो कभी नहीं बदलेगा. चाहे कितनी भी जंग हो जाए ये नहीं बदलने वाला है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘कश्मीर की आजादी का सवाल ही नहीं’

कश्मीर की आजादी सवाल पर फारूक ने कहा था कि दोनों ही देशों में कश्मीर की जनता को स्वायत्तता दी जानी चाहिए. आजादी की मांग बेमानी है. उन्होंने कहा था कि आजादी का सवाल ही नहीं उठता है. यहां ऐसा कोई मसला नहीं है.

उन्होंने कहा था, “हम लोग लैंडलॉक्ड हैं. एक तरफ चीन है, एक तरफ से पाकिस्तान है और एक तरफ हिंदुस्तान. और इन सभी के पास न्यूक्लियर हथियार है. लेकिन हमारे पास अल्लाह के सिवा कुछ भी नहीं है. तो फिर जो ये आजादी की बात करते हैं, वो गलत बात करते हैं.’’

ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला ने कहा- “पाकिस्तान का है POK और उसी का रहेगा”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×