Home News India FIFA World Cup 2022 Best Moments: रो पड़े रोनाल्डो-नेमार, जापान ने जीता दिल
FIFA World Cup 2022 Best Moments: रो पड़े रोनाल्डो-नेमार, जापान ने जीता दिल
Fifa World Cup 2022 Best Moments: इन तस्वीरों को देखकर फैंस हुए भावुक, दिग्गज खिलाड़ी भी रो पड़े
सुजीत कुमार
भारत
Published:
i
FIFA WC Best Moments: क्यों रो पड़े रोनाल्डो-नेमार? जापान ने जीता दिल, Photos
(फोटो: ट्विटर/FIFAcom)
✕
advertisement
फीफा वर्ल्ड कप फाइल मैच (FIFA World Cup Final 2022) फ्रांस VS अर्जेंटीना के (Argentina vs France) बीच लुसैल स्टेडियम (Lusail Stadium) में खेला गया. फ्रांस ने पिछले साल 2018 में फीफा वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था. वहीं अर्जेंटीना की टीम फीफा वर्ल्ड कप 2014 के फाइनल में जर्मनी से हार गयी थी. दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का फाइनल जीतने का उत्साह है. जिससे फ्रांस VS अर्जेंटीना के मुकाबले में रोमांच खूब देखने को मिला.
फीफा वर्ल्ड कप बड़ा ही रोमांचक रहा. फीफा वर्ल्ड कप में कई ऐसे मूवमेंटस थे जब खिलाड़ी भावुक हुए, कई टीमों ने अपने समर्थकों का अलग तरीके से शुक्रिया अदा किया. आइए जानते हैं ऐसे कौन से पल थे जो खास बन गए.
ब्राजील और क्रोएशिया के बीच मैच में ब्राजील की हार के बाद ब्राजील के स्टार खिलाड़ी नेमार और उनकी टीम भावुक हो गयी. जीत के बाद क्रोएशिया का सेमीफाइनल मुकाबला अर्जेंटीना से हुआ.
(फोटो: ट्विटर/FIFAcom)
फ्रांस vs मोरक्को के बीच सेमीफाइनल मैच में फ्रांस की टीम ने मुकाबला 2-0 से जीता. मोरक्को की टीम ने अपने समर्थकों का शुक्रिया अदा किया.
(फोटो: ट्विटर/FIFAcom)
जापान की टीम ने जर्मनी की टीम को हराकर सबको चौंका दिया. वहीं जापान के समर्थकों ने मैच के बाद खलीफा स्टेडियम को साफ करके लोगो का दिल जीत लिए.
(फोटो: ट्विटर/FIFAcom)
स्पेन के खिलाफ अपने ग्रुप मैच में जापान के एओ तनाका ने दूसरा गोल किया. एओ ने स्पेनिश गोलकीपर उनाई सिमोन के पीछे से अपने दाहिने घुटने से गेंद को चतुराई से नेट में डाल दिया।
(फोटो: ट्विटर/FIFAcom)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
फीफा विश्व कप 2022 में कैमरून के अबुबकर ने ब्राजील के खिलाफ गोल करके अपनी शर्ट उतार दी. जिसके बाद रैफरी ने उनको लाल कार्ड दिखाया. हालांकि फीफा 2022 मे कई खिलाड़ियों ने ऐसा किया है.
(फोटो: ट्विटर/FIFAcom)
फीफा वर्ल्ड कप 2022 में महान फ़ुटबॉल खिलाड़ियों ने अपने सपनों को टूटते देखा. इनमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी शामिल हैं. पुर्तगाल, मोरक्को से हार के बाद बाहर हो गया. हारने के बाद रोनाल्डो की आंखों में आंसू आ गए.
(फोटो: ट्विटर/FIFAcom)
फीफा विश्व कप में मोरक्को पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रचने में कामयाब रहा. पर मोरक्को की टीम सेमीफाइनल में फ्रांस से नहीं जीत पाई.
(फोटो: ट्विटर/FIFAcom)
फीफा विश्व कप 2022 में अर्जेंटीना को हराने के बाद सऊदी अरब टीम के खिलाड़ियों ने अपनी जीत का जश्न इस तरह मनाया था.