ADVERTISEMENTREMOVE AD

FIFA WC Final 2022: अर्जेंटीना की फ्रांस से भिड़ंत आज, कब और कहां देखें मुकाबला?

FIFA WC Final 2022: मेसी और एमबाप्पे के नाम फिलहाल 5-5 गोल हैं और दोनों गोल्डन बूट की रेस में भी सबसे आगे हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup Final 2022) का फाइनल मुकाबला रविवार को खेला जाएगा. डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस की टक्कर अर्जेंटीना से होगी. यह मैच कतर (Qatar) के लुसेल आइकॉनिक स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार रात 8:30 बजे मैच शुरू होगा. फाइनल में सबकी नजरें लियोनेल मेसी (Lionel Messi) और किलियन एम्बाप्पे (Kylian Mbappe) पर टिकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्जेंटीना और फ्रांस ने अब तक जीते 2-2 वर्ल्ड कप

फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में फ्रांस और अर्जेंटीना ने अब तक 2-2 बार खिताब जीता है. फ्रांस की टीम 1998 और 2018 में चैम्पियन बनी थी. जबकि अर्जेंटीना ने 1978 और 1986 खिताब जीता था. इसके अलावा अर्जेंटीना तीन बार (1930, 1990, 2014) उपविजेता भी रही है. जबकि फ्रांस 2006 में रनरअप रही थी. अर्जेंटीना का ये छठा और फ्रांस की टीम का चौथा फाइनल मुकाबला रहेगा.

फ्रांस के खिलाफ अर्जेंटीना का पलड़ा भारी

अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच अब तक हुए मुकाबलों को देखा जाए, तो इसमें मेसी की टीम का ही पलड़ा भारी नजर आता है. दोनों टीमों ने अब तक 12 मैच खेले हैं. इसमें मेसी की टीम अर्जेंटीना ने 6 बार जीत दर्ज की, जबकि फ्रांस ने सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं. बाकी तीन मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं.

मेसी-एमबाप्पे में गोल्डन बूट के लिए जंग

फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में दुनियाभर की निगाहें लियोनेल मेसी और किलियन एम्बाप्पे पर रहेगी. एक तरफ दोनों खिलाड़ियों की टीम वर्ल्ड कप के लिए भिड़ेगी तो दूसरी तरफ इन दोनों खिलाड़ियों में गोल्डन बूट के लिए जंग होगी. मेसी और एमबाप्पे के नाम फिलहाल 5-5 गोल हैं और दोनों गोल्डन बूट की रेस में भी सबसे आगे हैं.

हालांकि, गोल असिस्ट के मामले में मेसी का पलड़ा भारी नजर आता है. फिलहाल, मेसी ने तीन गोल असिस्ट किए, जबकि एम्बाप्पे ने दो ही असिस्ट किए हैं.

अर्जेंटीना और फ्रांस की संभावित प्लेइंग 11

अर्जेंटीना: एमिलियानो मार्टिनेज (GK), नहुएल मोलिना, क्रिस्टियन रोमेरो, निकोलस ओटामेंडी, मार्कोस एक्यूना, लिएंड्रो परेडेस, रोड्रिगो डी पॉल, एंजो फर्नांडीज, मैक एलिस्टर, लियोनेल मेसी और जूलियन अल्वारेज.

फ्रांस: ह्यूगो लोरिस (GK), जूल्स कोंदे, राफेल वराने, दायोत उपामेकानो, टी. हर्नांडेज, ऑरेलियन टचौमेनी, एंटोनी ग्रीजमैन, एड्रियन रेबियट, उस्माने डेम्बले, गिरौद और कीलियन एम्बाप्पे.

कब और कहां देखें फाइनल मुकाबला?

भारतीय समय के मुताबिक अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल मैच रविवार रात साढ़े 8 बजे से खेला जाएगा. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट Sports18 और Sports18 HD पर होगा. फैंस फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर भी देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×