Home News India Fifa World Cup 2022: 20 साल में 5 फीफा कप और विजेता की तस्वीरें, आज 6वां मुकाबला
Fifa World Cup 2022: 20 साल में 5 फीफा कप और विजेता की तस्वीरें, आज 6वां मुकाबला
FIFA World Cup Final Winners 2002 से 2018 तक इन टीमों ने जीता फीफा वर्ल्ड कप का खिताब.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
FIFA World Cup Final 2022 फ्रांस VS अर्जेंटीना के बीच
(फोटो: क्विंट)
✕
advertisement
फीफा वर्ल्ड कप फाइल मुकाबला (FIFA World Cup Final 2022) 18 दिसंबर, रविवार को फ्रांस VS अर्जेंटीना के बीच होना है. सभी फुटबाॅल प्रेमी फाइल मुकाबले का बड़ी बेसबरी से इंतजार कर रहे थे. अर्जेंटीना और फ्रांस (Argentina vs France) के समर्थकों का अलग ही उत्साह है. दोनों ही टीमों के समर्थक सोशल मीडिया पर तरह-तगह के मीम्स और पोस्ट शेयर कर रहे हैं. मुकाबला बड़ा ही रोमांचक होने वाला है. क्या आप जानते हैं? इससे पहले हुए फीफा वर्ल्ड कप में कौन सी टीमें जीती हैं (FIFA World Cup Final Winners). आइए जानते हैं.
FIFA World Cup Final 2018: France ने 2018 में फीफा वर्ल्ड कप को अपने नाम किया था.
(फोटो: ट्विटर/FIFAWC)
FIFA World Cup Final 2014: Germany ने 2014 में हुए फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना को हराया था.
(फोटो: ट्विटर/FIFAWC)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
FIFA World Cup Final 2010: Spain ने नीदरलैंड्स को 1-0 के साथ फीफा वर्ल्ड कप 2010 में हराया था.
(फोटो: ट्विटर/FIFAWC)
FIFA World Cup Final 2006: पेनाल्टी शूट में ईटली ने फ्रांस की टीम को 5-3 से हराया था.
(फोटो: ट्विटर/FIFAWC)
FIFA World Cup Final 2002: ब्राजील ने फाइनल मैच में जर्मनी को 2-0 से हराया था.