Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छिपकली, भोला से दसरा तक...मार्च में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहीं ये फिल्में

छिपकली, भोला से दसरा तक...मार्च में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रहीं ये फिल्में

Films Releasing in March 2023:रानी मुखर्जी की फिल्म मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे 17 मार्च को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे, भोला, दसरा</p></div>
i

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे, भोला, दसरा

(फोटोः अलटर्ड बाइ क्विंट)

advertisement

रणबीर कपूर,अजय देवगन, राजकुमार राव, किच्चा सुदीप, नानी, श्रद्धा कपूर, और रानी मुखर्जी मार्च में धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हर हफ्ते बड़े कालाकारों की फिल्में आपका मनोरंजन करने के लिए सिनेमाघरों में दस्तक देती हैं. मार्च 2023 फिल्मों के मामले में काफी धमाकेदार होने वाला है, जहां बायोपिक, क्राइम थिलर से लेकर रोमांटिक ड्रामा तक हर तरह के जॉनर की फिल्में दर्शकों के सामने आने वाली हैं. तो आइए जानते हैं कि मार्च 2023 में सिनेमाघरों में कौन-कौन सी फिल्में दस्तक देने जा रही हैं.

लापता लेडीज (Laapataa Ladies): किरन राव की निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडीज 3 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लापता लेडीज एक  कॉमेडी ड्रामा फिल्म है जो आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है. इस फिल्म के निर्माता आमिर खान और किरन राव हैं. जबकि इस फिल्म में नीतांशी गोयल, प्रतिभा रंता, स्पर्श श्रीवास्तव, छाया कदम और रवि किशन मुख्य किरदार में हैं.

(फोटोःयूट्यूब)

इनकार (InCar): रितिका सिंह स्टारर फिल्म इनकार 3 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी. इस फिल्म की कहानी वास्तविक जीवन से प्रेरित है. इसमें एक कॉलेड गर्ल की कहानी दिखायी गयी है जो सरवाइवल थ्रिलर है. फिल्म में मनीष झंझोलिया, संदीप गोयाट, सुनील सोनी और ज्ञान प्रकाश अहम किरदार में हैं. फिल्म का लेखन और निर्देशन हर्ष वर्धन ने किया है. जबकि इस फिल्म के निर्माता अंजुम कुरैशी और साजिद कुरैशी हैं.  

(फोटोःयूट्यूब)

तू झूठा मैं मक्कार (Tu Jhoothi Main Makkaar): रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म तू झूठा मैं मक्कार 8 मार्च, 2023 को होली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. जबकि फिल्म के निर्देशक लव रंजन हैं और फिल्म निर्माता भूषण कुमार हैं.

(फोटोःयूट्यूब)

मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Mrs Chatterjee Vs Norway): रानी मुखर्जी की फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे' 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है. दरअसल, मई 2011 में अपने दो बच्चों की कस्टडी के लिए एक इंडियन कपल की नॉर्वे सरकार के साथ लड़ाई को बड़े पर्दे पर दिखाने की कोशिश की गई है. हालांकि इस घटना को एक दशक से भी ज्यादा समय हो गया है.

(फोटोःयूट्यूब)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कब्जा (Kabzaa):   फिल्म कब्जा 17 मार्च, 2023 को सिलनेमाघरों में रिलीज होगी. ये मूल रूप से कन्नड़ सिनेमा की फिल्म है, जो तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में रिलीज होगी. फिल्म में किच्चा सुदीप और उपेंद्र अहम रोल में हैं. कब्जा पीरियड फिल्म है और उपेंद्र फिल्म में एक गैंगस्टर के रोल में नदर आएंगे.

(फोटोःयूट्यूब)

भीड़ (Bheed): एक्टर भूमि पेडनेकर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'भीड़' 24 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा है, जो महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के बैकग्राउंड पर बेस्ड है. इस फिल्म को अनुभव और भूषण कुमार निर्देशित कर रहे हैं.

(फोटोःयूट्यूब)

छिपकली (Chhipkali): बॉलीवुड एक्टर यशपाल शर्मा की फिल्म छिपकली 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म प्रसिद्ध लेखक विनोद घोसाल की किताब छायाजपॉन पर आधारित है. इस फिल्म में यशपाल शर्मा के अलावा योगेश भारद्वाज और तनिष्ठा विश्वास मुख्य किरदार में हैं. जबकि फिल्म के निर्माता मीमो और सर्वेश कश्यप हैं.

(फोटोःयूट्यूब)

भोला (Bholaa):  दृश्यम 2 की सफलता के बाद अब एक्टर अजय देवगन फिल्म भोला लेकर आ रहे हैं. ये फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. देवगन की फिल्म भोला साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म कैथी का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बू, दीपक डोबरियाल और शरद केलकर अहम भूमिका में नजर आएंगे.

(फोटोःयूट्यूब)

दसरा (Dasara): फिल्म दसरा एक तेलुगु फिल्म है जो हिंदी, मलयालम, कन्नड़ और तमिल भाषाओं में रिलीज होगी. ये फिल्म 30 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है. इस फिल्म में  नानी अहम रोल में हैं, जबकि कीर्ति सुरेश फीमेल लीड हैं. फिल्म Dasara का निर्देशन श्रीकांत ओडेला ने किया है. वहीं फिल्म में साईं कुमार, संतोष नारायणन, समथिरकानी, दीक्षित शेट्टी और जरीना वहाब भी मुख्य किरदारों में नजर आएंगे. इस फिल्म का टीजर 'पुष्पा' से मिलती जुलती है.

(फोटोःयूट्यूब)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT