ADVERTISEMENTREMOVE AD

'शहजादा','टाइटैनिक' से 'सेल्फी' तक...फरवरी में धमाल मचाने आ रही ये फिल्में

Films Releasing in February 2023: अजय देवगन की फिल्म मैदान 20 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरो में देगी दस्तक.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2023 की शुरुआत काफी धमाकेदार रही. 25 जनवरी, 2023 को रिलीज हुई शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) पूरी दुनिया में डंका बजा रही है और अब तक की सबसे हिट फिल्म बन चुकी है. वहीं अब फरवरी में कई बड़ी और शानदार फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. फिल्म पठान की अच्छी शुरुआत से इन फिल्मों के मेकर्स को भी काफी उम्मीदे हैं. आइए जानते हैं कि फरवरी 2023 में सिनेमाघरों में कौन-कौन सी फिल्में दस्तक देने जा रही हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फराज (Faraaz)

विवादों के घिरने के बावजूद हंसल मेहता की फिल्म ‘फराज’  3 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की कहानी 1 जुलाई, 2016 को ढाका में हुई एक आतंकी घटना के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें आतंकियों ने ढाका के एक कैफे में कई निर्दोषों को मार डाला था. वहीं इस फिल्म में बॉलीवुड के गुजरे जमाने के शानदार कलाकारों में से एक रहे शशि कपूर के पोते जहान कपूर लीड रोल में हैं. बता दें कि जहान कपूर इस फिल्म के जरिए फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया है जबकि अनुभव सिन्हा और भूषण कुमार ने प्रोड्यूस किया है.

मालामाल वीकली 2 (Malamaal Weekly 2)

डायरेक्टर राजू कुमार की फिल्म ‘मालामाल वीकली 2’  5 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म मालामाल वीकली फिल्म की सीक्वल है.

ऑलमोस्ट प्यार विद डीजे मोहब्बत (Almost Pyaar with DJ Mohabbat)

निर्देशक अनुराग कश्यप की फिल्म ऑलमोस्ट प्यार विथ डी जे मोहब्बत 3 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल के अलावा अलाया एफ और करण मेहता लीड रोल में नजर आएंगे.

शहजादा (Shehzada)

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कृति सैनन (Kriti Sanon) स्टारर फिल्म 'शहजादा' 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. हालांकि ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिल्म पठान को देखते हुए इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई है.

टाइटैनिक 3D (Titanic 3D)

साल 1997 में रिलीज हुई जेम्स कैमरॉन की ब्लॉकबस्टर फिल्म टाइटैनिक एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आएगी. दरअसल, फिल्म के 25 साल सेलिब्रेट करने के लिए टाइटैनिक 4K 3D में रिलीज हो रही है. बता दें कि ये फिल्म 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

फिल्म टाइटैनिक में लियोनार्डो डी कैप्रियो और केट विंसलेट ने अहम भूमिकाएं निभाई थीं और इस फिल्म ने ऑस्कर भी अपने नाम किए थे. हालांकि ये देखने होगा कि ये फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वाटर' और 'टाइटैनिक' की तरह कमाल दिखाती है या नहीं.

शिव शास्त्री बल्बोआ (Shiv Shastri Balboa)

अनुपम खेर (Anupam Kher) की फिल्म शिव शास्त्री बल्बोआ 10 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता, जुगल हंसराज, नरगिस फाखरी और शारिब हाशमी मुख्य भूमिका में हैं. वहीं ये फिल्म यूएफआई मोशन पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड, अनुपम खेर स्टूडियो और तरुण राठी के बैनर तले बनी है जबकि फिल्म के निर्माता आशुतोष वाजपेयी हैं.

एंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया (Ant-Man and the Wasp: Quantumania)

‘एंट मैन एंड द वास्प क्वांटुमेनिया’ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की मेकिंग है. इस फिल्म को पीटर रीड के डायरेक्शन में बनाया गया है. एंटमैन सीरीज की थर्ड इंस्टॉलमेंट में स्कॉट लैंग के रोल में पॉल रोड नजर आएंगे. ये फिल्म 17 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

शाकुंतलम (Shaakuntalam)

समांथा रुथ प्रभु की फिल्म ‘शाकुंतलम’ 17 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ये फिल्म कालीदास के महाकाव्य ‘कालिदास शाकुंतलम’ पर आधारित है. फिल्म में देव मोहन ने राजा दुष्यंत का रोल प्ले किया है जबकि सामंथा ने शकुंतला के किरदार में नजर आएगी.

मैदान (Maidaan)

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'मैदान' 20 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म को अमित रविंदरनाथ शर्मा ने डायरेक्ट की है. वहीं फिल्म मैदान एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी है, जिसमें अजय देवगन और प्रियामणि लीड रोल में हैं. ये फिल्म इंडियन नेशनल फुटबॉल टीम कोच और मैनेजर सईद अब्दुल रहीम से प्रेरित है, जिन्हें इंडियन फुटबाल का आर्किटेक्ट कहा जाता है.

सेल्फी (Selfie)

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘सेल्फी’ 24 फरवरी को थिएटर्स में दस्तक देगी. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है. वहीं अक्षय कुमार के अलावा इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी लीड रोल में हैं.

चीयर्स- सेलिब्रेट लाइफ (Cheers - Celebrate Life)

बॉलीवुड एक्टर धर्मेन्द्र कुमार की फिल्म चीयर्स- सेलिब्रेट लाइफ  27 फरवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म में धर्मेन्द्र के अलावा सनी और बॉबी देओल भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×