advertisement
ट्रेन के बाद हवाई सफर भी जल्द ही शुरू हो सकता है. सोमवार को डीजीसीए और सीआईएसएफ की टीम ने दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 का जायजा लिया. ऐसा माना जा रहा है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो 25 से 30 फीसदी उड़ानों को मंजूरी दे दी जाएगी. बता दें कि इंडियन रेलवे 12 मई से पैसेंजर्स ट्रेनें शुरू करने की घोषणा पहले ही कर चुका है, जिसके बाद अब नजर हवाई सफर है.
देश में 17 मई तक लॉकडाउन है , लॉकडाउन को 48 दिन पूरे होने वाले हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करने वाले हैं. इस बैठक नें लॉकडाउन पर फैसला होने की उम्मीद है.
देश में कोरोना के बढ़ते मामलों देखते हुए मार्च में ही ट्रेन और हवाई सफर पर रोक लगा दी गई थी, लेकिन धीरे-धीरे अलग-अलग सेक्टर में भी कुछ छूट दी जा रही है. इंडियन रेलवे 12 मई से अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है. रेलवे मंत्रालय ने बताया कि शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ यात्री सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई गई है.
ये भी पढ़ें- 12 मई से चलेंगी पैसेंजर ट्रेन: क्या करें-क्या न करें, पूरा ब्योरा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)