केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि एक सप्ताह के भीतर घरेलू उड़ानों को शुरू किया जाएगा. कोरोनोवायरस संक्रमण को रोकने के लिए देश भर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद 24 मार्च से घरेलू उड़ानों का संचालन बंद है.
आउटलुक को दिए एक इंटरव्यू में , केंद्रीय मंत्री ने लॉकडॉउन के चलते फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए सरकार की योजना और इसमें शामिल चुनौतियों के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि जल्द ही देश के ग्रीन जोन एरिया के बीच उड़ानों को शुरू करने पर फैसला होगा.
यह प्रतिक्रिया पुरी ने एक सवाल के जवाब में दी. उनसे पूछा गया था कि क्या 15 मई के बाद उड़ानें दोबारा चालू होंगी? पुरी ने कहा,
हम 15 मई से पहले ही घरेलू उड़ान संचालन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. मेरा प्रयास होगा कि इसे जल्द ही शुरू करने की दिशा में काम किया जाए. मैं कोई डेट नहीं बात सकता क्योंकि जब आप लोगों को निकलने की बात कर रहे हैं, तो आपको राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करना है.हरदीप सिंह पुरी
पुरी ने आगे कहा कि घरेलू उड़ानें शुरू होंगी, तो वो सिर्फ रेस्क्यू ऑपरेशन तक सीमित नहीं रहेंगी. व्यवसायिक उड़ानें भी शुरू की जाएंगी.
भारत में फंसे NRI लोगों का क्या होगा?
पुरी से जब भारत में फंसे NRI लोगों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा - ‘हमने गुरुवार से लोगों को भेजना शुरू किया है और ब्रिटेन, सिंगापुर और अमेरिका के चुनिंदा डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट शुरू की गई है. मैं यहां कुछ परेशानियां बताना चाहता हूं. हमने यहां फंसे बच्चों को स्पेशल फ्लाइट से सैन फ्रांसिस्को भेजा, मगर अमेरिकी अधिकारी नहीं चाहते थे कि छात्र वापस आएं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय बंद हैं और वे यहां क्यों आ रहे हैं.’
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)