- 12 मई से 15 जोड़ी ट्रेन चलाई जाएंगी
- 11 मई को शाम 4 बजे से बुकिंग शुरू होगी
- IRCTC वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग की जा सकेगी
- सभी ट्रेन सिर्फ AC कोच के साथ चलाई जाएंगी
- राजधानी ट्रेन के बराबर ही किराया लिया जाएगा
- कुछ ही स्टॉप पर रोकी जाएंगी
इंडियन रेलवे 12 मई से अपनी सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है. देशभर में 17 मई तक लॉकडाउन का ऐलान किया गया है, इस बीच रेलवे मंत्रालय ने बताया कि शुरुआत में 15 जोड़ी ट्रेनों के साथ यात्री सेवाएं शुरू करने की योजना बनाई गई है. इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई को शाम 4 बजे शुरू होगी.
नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी को जोड़ने वाली इन ट्रेनों को विशेष ट्रेनों के तौर पर चलाया जाएगा.
ऐसे में जानते हैं कि यात्रियों को क्या करना है और किन चीजों से बचना है?
क्या करें?
- IRCTC वेबसाइट, एप के जरिए ही बुकिंग की जा सकेगी, एजेंट के जरिए बुकिंग मान्य नहीं होगी. इसलिए https://www.irctc.co.in/ वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करें.
- इन टिकटों पर क्या करें-क्या न करें, पूरा ब्योरा दिया गया होगा. उसे फॉलो करें
- टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सभी यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप होना ही चाहिए. मतलब आपको यात्रा से पहले ही इसे डाउन लोड कर लेना होगा.
- सभी यात्रियों के लिए चेहरे को मास्क से ढंकना जरूरी होगा.
- रेल यात्रा शुरू होने से पहले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग कराई जाएगी औऱ जिनमें लक्षण नहीं दिखेगा उन्हें ही यात्रा की इजाजत होगी.
- ऐसे में स्टेशन पर यात्रा से करीब 1 घंटे पहले पहुंचना होगा, जिससे सारी प्रक्रिया हो सके.
क्या न करें?
- किसी भी एजेंट से टिकट बुक न कराएं वो मान्य नहीं होगा.
- ध्यान रखें कि ये ट्रेन लिमिटेड स्टॉप पर ही रुकेगी ऐसे में हड़बड़ी न दिखाए पूरा ब्योरा देख लें.
- रेलवे स्टेशन पर टिकट बुकिंग सर्विस पूरी तरह से बंद है, प्लेटफॉर्म टिकट तक नहीं मिल सकेगा. ऐसे में टिकट का इंतजाम कर रही रेलवे स्टेशन पहुंचे.
- सिर्फ जिनके पास मान्य टिकट होगा, उन्हें ही रेलवे स्टेशन के अंदर जाने दिया जाएगा.
- अगर संक्रमण के कोई लक्षण दिख रहे हैं तो यात्रा नहीं करने दी जाएगी. इस बात का ध्यान रखें.
बता दें कि सभी ट्रेन सिर्फ AC कोच के साथ चलाई जाएंगी. राजधानी ट्रेन के बराबर ही किराया लिया जाएगा. ये ट्रेनें कुछ ही स्टॉप पर रोकी जाएंगी.ट्रेन शेड्यूल और उससे जुड़े दूसरे डिटेल जल्द ही रेलवे की तरफ से जारी किए जाएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)