Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चारा घोटाला:कोर्ट में जज और लालू के बीच ये बातचीत आपको खूब हंसाएगी

चारा घोटाला:कोर्ट में जज और लालू के बीच ये बातचीत आपको खूब हंसाएगी

रांची की विशेष सीबीआई अदालत में सजा को लेकर सुनवाई हो रही थी, तो उस वक्‍त कोर्ट रूम का माहौल ही बदल गया.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
रांची की सीबीआई अदालत में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए थे
i
रांची की सीबीआई अदालत में सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम किए गए थे
(फोटो: PTI)

advertisement

चर्चित चारा घोटाले के एक मामले में जब रांची की विशेष सीबीआई अदालत में सजा को लेकर सुनवाई हो रही थी, तो उस वक्‍त कोर्ट रूम का माहौल ही बदल गया. मामले में दोषी पाए गए आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और जज के बीच सवाल-जवाब हल्‍के-फुल्‍के मजाक के स्‍तर पर पहुंच गया.

लालू प्रसाद ने जब जज से शिकायत की कि उनके परिचितों को उनसे जेल में मिलने नहीं दिया जा रहा है, तो जज ने सबको हंसाने वाला कमेंट किया.

दरअसल, अदालत में सजा को लेकर बहस हो रही थी. इसी दौरान विशेष सीबीआई जज शिवपाल सिंह ने अदालत में पेश किए गए लालू प्रसाद की ओर इशारा कर पूछा, ''जेल में कोई दिक्कत तो नहीं?''

जवाब में लालू ने कहा, ''साहब, जेल में मेरे परिचितों को मुझसे मिलने नहीं दिया जा रहा है.''

इस पर जज ने मुस्कराते हुए कहा, ''इसीलिए तो आपको अदालत में बुलाते हैं, जिससे आप सबसे मिल सकें.''

जज की इस टिप्पणी से अदालत में हंसी के फव्वारे फूट पड़े.

'अदालत में सशरीर बुलाएं'

इसके बाद अदालत ने टिप्पणी की कि अब अदालत में वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए ही लालू प्रसाद की पेशी की व्यवस्था पर विचार किया जा रहा है. इस पर लालू ने अनुरोध भरे स्वर में कहा, ''साहब, मुझे अदालत में सशरीर बुलाकर अपना फैसला सुनाएं.''

इस पर अदालत ने कहा, ''आपकी पेशी अदालत में कैसे कराई जाए, इसके बारे में कल (शुक्रवार) ही फैसला करेंगे.''

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'तबला बजाइए'

इस पर लालू ने कहा, ''साहब फैसला देने के पहले ठंडे दिमाग से विचार करिएगा.''

जज ने कहा, ''आपके शुभचिंतक दूर-दूर से फोन कर रहे हैं.''

इसके बाद लालू ने कहा, ''हमने कुछ नहीं किया जज साहब, जेल में बहुत ठंड लगती है.''

इस पर जज ने कहा, ''तबला बजाइए.''

'एक किन्‍नर भी है'

लालू ने मजाकिया अंदाज में कहा, ''जेल में एक किन्नर भी बंद है, गलती से आ गया है.''

इस पर जज ने भी हल्के अंदाज में कहा, ''आप हैं, तो सब ठीक हो जाएगा.''

चारा घोटाला केस में लालू प्रसाद को शुक्रवार को सजा सुनाए जाने की संभावना है(फोटो: The Quint)

चारा घोटाले के दूसरे केस में सजा

बता दें कि चारा घोटाले में ये ऐसा दूसरा केस है, जिसमें लालू प्रसाद दोषी पाए गए हैं. इस मामले में 23 दिसंबर को उन्‍हें दोषी ठहराया गया था. शुक्रवार को सजा सुनाए जाने की संभावना है.

लालू प्रसाद के खिलाफ चारा घोटाले से जुड़े कुल 5 मामलों में रांची में मुकदमे चल रहे थे. इनमें चाइबासा कोषागार से 37 करोड़ 70 लाख रुपये की अवैध निकासी के मामले में उन्हें 30 सितंबर, 2013 को दोषी ठहराया गया था. 3 अक्‍टूबर, 2013 को उन्‍हें 5 साल कैद, 25 लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई जा चुकी है. इसके अलावा उनके खिलाफ कुछ मुकदमे अभी चल रहे हैं, जिनकी सुनवाई अंतिम दौर में है.

(इनपुट भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Jan 2018,09:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT