advertisement
सेंटीबिलियनेयर्स क्लब यानी 100 अरब डॉलर के क्लब में गौतम अडानी (Gautam Adani) का नाम भी जुड़ चुका है. अडानी के साम्राज्य में बंदरगाह, खदानें और ग्रीन एनर्जी शामिल हैं.
इस क्लब में अडानी का नाम पहली बार जुड़ा है जिसमें नौ अन्य सदस्य जैसे एलन मस्क, जेफ बेजेज का नाम शामिल है.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार भारत के मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति अक्टूबर में सबसे ज्यादा थी जो अब 100 अरब से नीचे आ गई है.
कॉलेज ड्रॉपआउट रहे गौतम अडानी ने पहली बार कोयला उद्योग में अपनी किस्मत अपनाई थी. पिछले दो सालों में अडानी को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचा जब उन्होंने ग्रीन एनर्जी को ओर खुद को शिफ्ट किया. अडानी समूह के कुछ शेयरों में 2020 के बाद से 1,000% से अधिक की वृद्धि हुई है.
हाल के सालों में कई बिजनसमैन की संपत्ति में तेजी से वृद्धि आई है. जैसे एमेजोन के जेफ बेजोस माइक्रोसोफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स और टेस्ला के एलन मस्क जो अब दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)