Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019गाजियाबाद: ड्राई क्लीनर की हिरासत में मौत, पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस

गाजियाबाद: ड्राई क्लीनर की हिरासत में मौत, पुलिसवालों के खिलाफ हत्या का केस

Ghaziabad | दिलशाद खान की संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस कस्टडी में 12 जून को मौत हो गई.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>पुलिसकर्मियों ने कारोबारी को लूटा</p></div>
i

पुलिसकर्मियों ने कारोबारी को लूटा

(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद में 36 साल के दिलशाद खान की संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस कस्टडी में 12 जून को मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद पुलिस ने बयान दिया कि जब दिलशाद को पूछताछ के लिए विजयनगर थाना लाया जा रहा था तो कार में कैंटर (ट्रक) ने टक्कर मार दी और उसकी मौत हो गई, लेकिन घरवालों का आरोप है कि पुलिस कस्टडी में उनके बेटे को पीटा गया है, जिसके चलते उसकी मौत हुई.

कस्टडी में हत्या का संगीन आरोप झेल रही गाजियाबाद पुलिस ने अभय खंड चौकी प्रभारी नीरज राठी समेत विजय नगर थाने के अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है.

महिला संबंधी अपराध के चलते हिरासत में लिया था- पुलिस 

दिलशाद इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में मकनपुर गांव का रहने वाला था. वह कपड़ों की धुलाई और ड्राई क्लीन का काम करता था. पुलिस के मुताबिक विजयनगर थाने में उसके खिलाफ महिला संबंधी अपराध की शिकायत मिली थी. सोमवार शाम मकनपुर चौकी प्रभारी बॉबी ने दिलशाद को फोन किया और ये कहकर बुलाया कि मेरे कुछ कपड़ों की धुलाई होनी है. दिलशाद जब चौकी पर पहुंचा तो उसे हिरासत में ले लिया गया. यहां से उसे सफेद रंग की एक कार में बैठाकर पुलिसलिसवाले विजयनगर थाने लेकर चले गए.

ACP सलोनी अग्रवाल का कहना है कि जिस गाड़ी से दिलशाद को पूछताछ के लिए लाया जा रहा था, उस गाड़ी में आयशर कैंटर वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें पीछे खिड़की किनारे बैठा दिलशाद घायल हो गया. तुरंत उसको यशोदा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने कैंटर के चालक हुकुम सिंह और क्लीनर प्रवीण कुमार को हिरासत में ले लिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिलशाद के घरवालों बताया कि चौकी इंचार्ज नीरज राठी ने दिलशाद को वर्दी देने के लिए चौकी पर बुलाया था. वह दोपहर दो बजे घर से वर्दी लेकर गया, उसके बाद से दिलशाद का कुछ पता नहीं चला. घरवाले ढूंढते हुए पुलिस चौकी और फिर थाने पर आए. वहां से पता चला कि दिलशाद की लाश पोस्टमार्टम हाउस पर रखी हुई है.

दिलशाद की मां मीना ने बताया कि उनके बेटे के शरीर पर कई जगह चोटों के निशान हैं. उन्होंने कहा, "ऐसा लग रहा है, जैसे उसकी पिटाई की गई हो. हमें बताया जाए कि बेटे के साथ क्या हुआ था? मुझे इंसाफ चाहिए"

पुलिस की थ्योरी पर उठ रहे ये सवाल

  • इस हादसे में कोई भी पुलिसकर्मी चोटिल नहीं हुआ

  • गाड़ी की पिछली बाई तरफ का दरवाजा मामूली रूप से डैमेज हुआ है

  • जिस कैंटर ने टक्कर मारी, उस पर दुर्घटना का कोई निशान नहीं है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT