गाजियाबाद (Ghaziabad) के मुरादनगर इलाके में शुक्रवार 2 जून को पुलिस एनकाउंटर में 50 हजार रुपए का इनामी मोनू उर्फ विशाल चौधरी मारा गया. वो मुरादनगर क्षेत्र के मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल और बिजली ठेकेदार नवीन भारद्वाज हत्याकांड में मुख्य रूप से शामिल था. इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.
2 हत्याओं के मामलों में वांछित था मोनू
ये एनकाउंटर शुक्रवार शाम करीब 4 बजे मुरादनगर गंगनहर के चितौड़ा पुल के पास हुआ है. सूत्रों ने बताया, पुलिस को सुबह से ही गंगनहर पटरी पर कुछ बदमाशों के दिखने की सूचना थी. इसलिए पुलिस ने सुबह से गंगनहर रोड बंद किया हुआ था और बदमाशों की कांबिंग में जुटी हुई थी. मोनू उर्फ विशाल चौधरी को क्रॉस फायरिंग में गोली लगी. उसे तुरंत मुरादनगर के सरकारी अस्पताल में लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया.
मुरादनगर थाना क्षेत्र में गांव उखलारसी गांव का रहने वाला था मोनू
मोनू उर्फ विशाल चौधरी मुरादनगर थाना क्षेत्र में गांव उखलारसी गांव का रहने वाला था. इस पर गाजियाबाद और नोएडा में हत्या, गैंगस्टर समेत करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज थे. मुरादनगर क्षेत्र में मोबाइल व्यापारी मुकेश गोयल हत्याकांड के बाद पुलिस ने मोनू पर इनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी थी.
मोनू के खिलाफ हत्या, लूट गैंगस्टर समेंत 12 मामले दर्ज थे
मोनू उर्फ विशाल चौधरी पिछले 2 महीनों में हुई 2 हत्याओं के मामलों में वांछित था. उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, गैंगस्टर समेत कुल 12 मामले दर्ज हैं. हाल ही में गाजियाबाद पुलिस ने उसके गिरोह के सदस्यों की गैंगस्टर एक्ट के तहत 29 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी. क्रॉस फायरिंग की इस घटना में 2 पुलिस कर्मियों को भी चोटें आई हैं. अभी तक कोई एल/ओ स्थिति नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)