advertisement
सरकार ने एक बार फिर जम्मू और कश्मीर में 3G & 4G इंटरनेट सर्विस पर बैन को बढ़ा दिया है. अब इस इलाके में इंटरनेट बैन को 22 जनवरी तक बढ़ा दिया गया है. जम्मू कश्मीर सरकार की तरफ से जारी किए गए आदेश में लिखा गया है कि हाईस्पीड इंटरनेट पर कुछ प्रतिबंधों को बढ़ाया जा रहा है. सरकार ने प्रतिबंध बढ़ाने के पीछे देश की संप्रभुता और एकता की रक्षा करने का कारण बताया है.
बता दें कि साल 2019 के दौरान दुनिया में सबसे ज्यादा बार इंटरनेट भारत में बंद किया गया. देश में इंटरनेट पाबंदी पर नजर रखने वाले इंटरनेट शटडाउन ट्रैकर के मुताबिक 2019 में भारत ने 95 बार इंटरनेट पर पाबंदी लगाई. इंटरनेट बंद होने से लोगों की जिंदगी तो थमती ही है, इकनॉमी पर भी इसका बेहद बुरा असर पड़ता है. आप ये जानकर चौंक जाएंगे कि सिर्फ एक घंटा इंटरनेट बंद होने से कितने करोड़ का नुकसान होता है.
इंटरनेट शटडाउन का एक पहलू आर्थिक है, लेकिन इसे मानवाधिकार के नजरिए से भी देखा जाना चाहिए. कश्मीर में इंटरनेट बैन के दौरान ये बात सामने आई कि लोग अस्पताल में इलाज नहीं करा पा रहे, सरकारी सुविधाओं नहीं ले पा रहे हैं. और अब तो अदालतों ने भी कह दिया है कि इंटरनेट पर बैन दरअसल संविधान की मूल भावना के खिलाफ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)