advertisement
लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के 2 चरण के मतदान पूरे हो चुके हैं. तीसरे चरण की वोटिंग 7 मई 2024 को होगी. इस फेज में गुजरात (Gujarat) की सभी सीटों पर वोटिंग होगी. इसमें गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट हॉट सीट मानी जा रही है.
इस सीट पर बीजेपी पिछले 30 साल से लोकसभा चुनाव जीत रही है. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच है. बीजेपी की ओर से इस बार इस सीट पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उम्मीदवार हैं. वहीं कांग्रेस ने सोनल पटेल पर भरोसा जताया है.
गांधीनगर सीट बीजेपी का गढ़ मानी जाती है. साल 1989 से बीजेपी इस सीट पर जीत रही है. इस चुनाव में बीजेपी के शंकर सिंह वाघेला ने कांग्रेस नेता कोकिला व्यास को चुनाव हराया था.
बता दें, अमित शाह ने साल 2019 में पहली बार इस सीट से लोकसभा चुनाव जीता था. इस सीट पर बीजेपी के कई कद्दावर नेता चुनाव लड़ चुके हैं. साल 1996 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस सीट पर बाजी मारी थी. वहीं 1999 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने चर्चित चुनाव आयुक्त टीएन शेषण को चुनाव में उतारा था.
पिछले नतीजों की बात करें तो 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी को गांधी नगर में 8 लाख 94 हजार और 624 वोट मिले थे जबकि कांग्रेस के सीजे छावड़ा को 3 लाख 37 हजार और 610 वोट ही मिले थे. 2019 लोकसभा में गांधी नगर सीट पर बीजेपी का वोट प्रतिशत 69.7 % प्रतिशत था जबकि कांग्रेस का वोट प्रतिशत सिर्फ 26.3 % था.
साल 2014 में बीजेपी की ओर से लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ रहे थे और कांग्रेस की ओर से किरीट भाई ईश्वर भाई पटेल चुनाव मैदान में थे. कांग्रेस को इस चुनाव में 25.6 प्रतिशत वोट शेयर मिला था. वहीं बीजेपी को 7 लाख से ज्यादा वोट मिला था यानी 68.1 प्रतिशत वोट शेयर हासिल हुआ था.
साल 2009 में बीजेपी की ओर लालकृष्ण आडवाणी चुनाव में थे. बीजेपी को इस चुनाव में 4 लाख से ज्यादा वोट मिले. कांग्रेस को 3 लाख से ज्यादा वोट मिले. 2009 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का वोट शेयर 54.9 प्रतिशत था जबकि कांग्रेस का वोट शेयर 39.5 प्रतिशत था.
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, गांधीनगर संसदीय सीट पर अनुसूचित जाति के मतदाता लगभग 8.3% हैं जबकि एसटी मतदाता लगभग 1.4% हैं यानी लगभग 27,232 व्यक्ति हैं. वहीं मुस्लिम मतदाता कुल मतदाताओं का लगभग 4.1% हैं यानी लगभग 79,222 व्यक्ति हैं. इसके अलावा ग्रामीण मतदाता लगभग 14% यानी 272,321 व्यक्ति हैं. शहरी मतदाता इस निर्वाचन क्षेत्र पर हावी है. ये कुल मतदाताओं का 86 प्रतिशत हिस्सा हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)