advertisement
गुरुग्राम (Gurugram) के सेक्टर 37 में एक बार फिर खुले में जुमे की नमाज (Friday Namaz) पढ़ने को लेकर विवाद हुआ. कुछ हिंदू संगठनों ने फिर से नमाज पढ़ने वाली जगह पर जाकर 26/11 मुंबई हमलों पर कार्यक्रम करने की बात कही. वहां मुस्लिम नमाज पढ़ने के लिए भी पहुंचे हुए थे, देखते ही देखते तनाव बढ़ गया. नमाज का विरोध कर रहे लोग जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक नमाज की जगह पर करीब 150 पुलिसकर्मी थे लेकिन दोनों समूहों के बीच में केवल 30 ही दिख रहे थे. इसके बाद जैसे ही नमाज पूरी हुई हिंदू संगठनों में से दो लोग उस तरफ पहुंच गए लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़कर शांति से चले गए.
शहर की गुरुद्वारा सिंह सभा समिति के मुताबिक मुसलमानों को नमाज के लिए जगह की पेशकश नहीं की जाएगी, क्योंकि उन्होंने जगह की मांग नहीं की है. इससे पहले कई गुरुद्वारा समितियों ने गुरुद्वारे में मुस्लिमों से नमाज पढ़ने के लिए कहा था. हालांकि गुरुद्वारा समिति ने मुस्लिम समुदाय के साथ खड़े रहने के अपने वादे को दोहराया है.
करीब दो हफ्ते पहले भी गुरुग्राम के सेक्टर-12 ए इलाके में नमाज को लेकर विवाद हुआ था, क्योंकि कथित तौर पर कुछ लोगों ने नमाज की जगह पर वॉलीबॉल कोर्ट बना लिया था.
कुछ दिन पहले सेक्टर-12 ए से ही 30 लोगों को हिरासत में लिया गया था. जब शुरुआत में खुले में नमाज का विरोध होना शुरू हुआ था तब हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि सबको प्रार्थना करने का अधिकार है लेकिन नमाज के लिए रास्तों को नहीं रोका जाना चाहिए.
हिंदू संगठन की तरफ से इस बात का विरोध जताया गया कि खुले में नमाज नहीं होने दी जाएगी और इसका लगातार वह विरोध करते रहेंगे. वहीं दूसरी दूसरी तरफ मुस्लिम समुदाय के लोगों की तरफ से कहना है कि प्रशासन की तरफ से सेक्टर 37 की जगह सुनिश्चित की गई है और उसी के चलते वहां नमाज कराई गई, जहां पिछले काफी समय से नमाज हो रही है.
जिस वक्त नमाज पढ़ी जा रही थी उसी वक्त हिंदू संगठन ने हवन कर हनुमान चालीसा का पाठ किया. यही नहीं नमाज के दौरान एक शख्स ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच जाकर जय श्रीराम के नारे भी लगाए.
दरअसल पहले भी गुरुग्राम में खुले में नामज को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद प्रशासन ने नमाज के लिए कुछ जगहें निर्धारित कर दी थीं. उन्हीं में से एक जगह सेक्टर-37 भी है. अब यहां कुछ हिंदू संगठन नमाज का विरोध कर रहे हैं जो पिछले कई हफ्तों से चल रहा है. सेक्टर 12-ए में भी लोगों ने नमाज का विरोध किया था, जहां नमाज की जगह पर गोबर के उपले पाथ दिये गये थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)