Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मध्य भारत में गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, बनी रहेगी हीट वेव की स्थिति

मध्य भारत में गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, बनी रहेगी हीट वेव की स्थिति

उत्तर पश्चिमी भारत और पूरे देश में मार्च में औसत अधिकतम तापमान भी 1900 के बाद से सबसे ज्यादा रहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>मध्य भारत में गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, अभी बनी रहेगी हीटवेव की स्तिथि</p></div>
i

मध्य भारत में गर्मी ने तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, अभी बनी रहेगी हीटवेव की स्तिथि

null

advertisement

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के 28 अप्रैल तक के आंकड़ों के अनुसार इस साल अप्रैल में मध्य भारत और उत्तर-पश्चिमी भारत में औसत अधिकतम तापमान (Average maximum temperature) पिछले 122 वर्षों में सबसे अधिक रहा है.

आईएमडी ने शनिवार 30 अप्रैल को जारी महीने के लिए अपने पूर्वानुमान में कहा कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत (मध्य प्रदेश और विदर्भ) में औसत अधिकतम तापमान मई में भी सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है. हालांकि, देश के अन्य हिस्सों में मई में कहीं नार्मल तो कहीं नार्मल से कम अधिकतम तापमान रहने की संभावना है.

आईएमडी के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में मई में भी अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान शामिल हैं.

आईएमडी ने कहा कि उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में चल रही हीटवेव की स्थिति एक मई के बाद पश्चिमी प्रभाव की वजह से कम होने की संभावना है.

बड़े शहरों मेंतापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार

अप्रैल में उत्तर पश्चिम भारत में औसत अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा है, जो औसत से 3.35 डिग्री ज्यादा है, जिसे 'सामान्य' माना जाता है. अप्रैल 2022 के लिए औसत उच्च तापमान अप्रैल 2010 में दर्ज 35.4 डिग्री के पिछले रिकॉर्ड की तुलना में 0.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है.

दिल्ली में 27 अप्रैल को अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया. ये पिछले 12 सालों में सबसे ज्यादा तापमान है.

संयुक्त राष्ट्र क्लाइमेट चेंज ने भी भारत और इसके पड़ोसी देशों में हीटवेव स्थिति को लेकर चिंता जाहिर की है.

गर्मी से बचाव के लिए मौसम विभाग के टिप्स

आईएमडी के अनुसार न्यूनतम तापमान भी सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है और रात में गर्माहट रहने की संभावना है. आईएमडी ने कहा कि गुजरात, राजस्थान, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों सहित उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में सामान्य से कम बारिश हो सकती है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 May 2022,11:12 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT