Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती का कहर जारी, ये हैं देश के 10 सबसे गर्म शहर

भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती का कहर जारी, ये हैं देश के 10 सबसे गर्म शहर

मौसम विभाग के मुताबिक, 29 अप्रैल को यूपी का बांदा सबसे गर्म शहर था. यहां पर अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती का कहर जारी, ये हैं देश के सबसे गर्म शहर</p></div>
i

भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती का कहर जारी, ये हैं देश के सबसे गर्म शहर

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

अप्रैल का महीना लगभग जाने वाला है और भारत में खतरनाक गर्मी पड़ रही है. महीने के आखिरी दिन 30 अप्रैल, शनिवार का दिन भी लू चलने की वजह से बेहद गर्म रहा. कई शहरों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती होने से लोगों की जिंदगी और भी मुश्किल बन गई है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने शुक्रवार, 29 अप्रैल को ऐसे शहरों की लिस्ट जारी की जहां सबसे ज्यादा गर्मी की मार पड़ी.

29 अप्रैल को सबसे अधिक गर्मी झेलने वाले शहरों की लिस्ट

  • बांदा (यूपी)- 47.4 डिग्री सेल्सियस

  • प्रयागराज (यूपी)- 46.8 डिग्री सेल्सियस

  • श्रीगंगानगर (राजस्थान)- 46.4 डिग्री सेल्सियस

  • चंद्रपुर (महाराष्ट्र)- 46.4 डिग्री सेल्सियस

  • नवगांव (मध्य प्रदेश), झांसी (यूपी)- 46.2 डिग्री सेल्सियस

  • नजफगढ़ और पीतमपुर (दिल्ली)- 45.9 डिग्री सेल्सियस

  • गुरुग्राम- 45.9 डिग्री सेल्सियस

  • दल्तोनगंज (झारखंड)- 45.7 डिग्री सेल्सियस

  • वर्धा (महाराष्ट्र)- 45.5 डिग्री सेल्सियस

  • खजुराहो (एमपी)- 45.4 डिग्री सेल्सियस

बिजली मंत्रालय के मुताबिक देश में लू चलने के साथ-साथ कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई है. शुक्रवार, 29 अप्रैल को भारत में बिजली की मांग 207,111 मेगावाट के आंकड़े को छू गई.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

गर्मी की वजह से अप्रैल में बिजली की मांग बढ़ी है और देश के विभिन्न इलाकों में लोगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है. रूस-यूक्रेन संघर्ष के कारण आयात किए गए कोयले की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखी गई है. कुछ पॉवर प्लांट्स अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहे हैं, जिससे यह समस्या और ज्यादा बढ़ती नजर आ रही है.

झारखंड, हरियाणा, बिहार, पंजाब और महाराष्ट्र उन राज्यों में शामिल हैं जहां बिजली गुल हो रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 30 Apr 2022,05:59 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT