ADVERTISEMENTREMOVE AD

IMD ने इन पांच राज्यों में जारी की भीषण लू की चेतावनी , UP-MP में पारा 45 के पार

उत्तर पश्चिमी भारत में लू और भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

उत्तर पश्चिमी भारत(North West India) में लू और भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है. मौसम विभाग(IMD) ने कम से कम पांच राज्यों में लू की चेतावनी जारी की है. उत्तर भारत के कई राज्यों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. देश की राजधानी में भी अधिकतम दो से तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखी गई. वहीं, देश के कई राज्यों में वृद्धि देखने को मिली है

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अगले पांच दिनों तक भयंकर लू की चेतावनी

मौसम विभाग ने देश के कई बडे हिस्सों में कम से कम पांच दिनों के लिए भीषण गर्मी और लू की भविष्यवाणी की है. अगले तीन दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान में लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि देखने को मिलेगी. राहत की बात यह है कि तीन दिन के बाद तापमान में वृद्धि के बाद लगभग 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना भी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है. ऐसे में गर्मी से हल्की निजात मिल सकती है.

इन पांच राज्यों में भीषण गर्मी

मौसम विभाग ने राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, यूपी और ओडिशा में आने वाले दिनों में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना जताई है. क्योंकि इन राज्यों के कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज हो रहा है. गंभीर स्थिति मई के पहले सप्ताह तक बनी रहने की संभावना है जिसके बाद बारिश की संभावना बढ़ जाती है.

मध्य प्रदेश और यूपी के लोगों का बुरा हाल है. इन दोनों राज्यों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक छू चुका है.

राजस्थान में कारखानों के लिए चार घंटे की बिजली कटौती निर्धारित है, इसके साथ ही राजस्थान अब गुजरात और आंध्र प्रदेश के बाद तीसरा राज्य हो गया है, जहां गर्मियों के चलते औद्योगिक गतिविधियों को बाधित किया गया है. ऐसा इसलिए किया गया है कि ताकि गर्मियों के दौरान बढ़ती बिजली मांग को पूरा किया जा सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जम्मू में सबसे गर्म दिन

केंद्रशासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में सर्दियों की राजधानी जम्मू में सत्र का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. यहां पर पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार चले गया.ओडिशा में भी बुधवार को लगातार तीसरे दिन लोगों का गर्मी से बुरा हाल हुआ. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 स्थानों पर तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा.

पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल ने भीषण गर्मी के कारण शैक्षणिक संस्थानों के लिए गर्मियों की छुट्टियों की घोषणा की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राज्य में स्कूलों और कॉलेजों को 2 मई तक गर्मी के कारण बंद करने का आदेश दिया गया है

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×