advertisement
बुधवार, 8 दिसंबर को तमिलनाडु (Tamilnadu) में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश (HeliCopter Crash) की घटना के बाद जनरल बिपिन रावत (Bipin Rawat) और अन्य अधिकारियों के शवों को एंबुलेंस के जरिए वेलिंगटन कैंटोनमेंट से सुल्लूर एयरपोर्ट ले जाया गया.
इस दौरान रास्ते में लोग एंबुलेस पर फूल बरसाते हुए नजर आए.
सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी का शव सुल्लूर एयरपोर्ट से दिल्ली जाएगा और अन्य सभी अधिकारियों के पार्थिय शरीरों को उनके शहरों के लिए रवाना किया जाएगा.
वेलिंगटन कैंटोनमेंट से सुल्लूर एयरपोर्ट के रास्ते में एंबुलेंस के गुजरने के दौरान लोगों ने भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
बता दें कि जनरल रावत और उनकी पत्नी का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली कैंट में किया जाएगा.
हेलिकॉप्टर क्रैश मामले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारतीय वायु सेना (IAF) ने सैन्य हेलिकॉप्टर दुर्घटना की त्रि-सेवा जांच के आदेश दिए हैं. जांच का नेतृत्व एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह करेंगे. कल ही जांच टीम वेलिंगटन पहुंची और जांच शुरू की
बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हादसे से संबंधित जानकारी देते हुए आगे बताया कि दुर्घटना में जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह अभी वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में लाइफ सपोर्ट पर हैं और उनकी जान बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)